अयोध्या में अनुप्रिया पटेल ने दिखाई सियासी ताकत

अयोध्या (सुमन सुप्रभात)। अयोध्या में अपना दल एस की स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सियासी ताकत दिखाई। उन्होंने यूपी में 70 से अधिक सीट जीतने को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
शनिवार को राजपूत पैलेस के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल ने कहा, यूपी में तीसरी पार्टी बनकर उभरें हैं। सामाजिक न्याय का एजेंडा हमारे दिल के करीब है। हम इसको लेकर कोई दिखावे की राजनीति नहीं करते हैं। सपा पर निशाना साधते हुए कहा, यूपी में सपा की सरकार भी रही है लेकिन उस समय जातीय जनगणना नहीं कराई गई। अब सत्ता से बाहर होते ही जातीय जनगणना की याद आ रही है

सीटों के बंटवारे पर अभी चर्चा नहीं हुई है। समय आने पर सीटों की बात भी की जाएगी। पार्टी की स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल भी मौजूद रहे।

अनुप्रिया को सुनने के लिए मैदान में भारी भीड़ मौजूद रही जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी दिखाई दी।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं। सामाजिक न्याय का एजेंडा हमारे दिल के करीब है।हम इसको लेकर कोई दिखावे की राजनीति नहीं करते।सामाजिक न्याय के जो भी विषय समय-समय पर आए हैं उसे राज्यों की विधानसभा से लेकर देश की संसद तक सदा उठाने का काम किया है।आज जिस मसले की पूरे देश में चर्चा हो रही है वह है जातीय जनगणना। इसको लेकर अपना दल ने अपने गठन के समय से लेकर ही इस विषय को उठाया है।

जातीय जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी पर अनुप्रिया पटेल जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई बार सपा की सरकार रही, सपा ने क्यों नहीं कराई जातीय जनगणना।आज आप उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर हो तब आपको जातीय जनगणना याद आ रही है।2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम एनडीए के घटक हैं।भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि एनडीए को पिछले दो चुनाव में सबसे ज्यादा मजबूती मिली है। इस बार भी हमारा लक्ष्य है की प्रदेश में 70 सीटों के पार जाएं।अपना दल हर मोर्चे पर अपना संगठन मजबूत कर रहा है।सीटों के बंटवारे को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर अभी चर्चा नहीं हुई है। समय आने पर सीटों की बात भी की जाएगी।पार्टी की स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल भी मौजूद रहे।
अपना दल के स्थापना दिवस के अवसर पर राजपूत पैलेस रायबरेली रोड अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच अहमद मंसूरी साहब एवं प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक मंच रामचंद्र पटेल के साथ मुश्ताक अली मंसूरी सुभाष चंद्र विश्वकर्मा अफजल अलम मंसूरी सहित सैकड़ो साथियों के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
सुमन सुप्रभात
7007311520