एजुकेशन

आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) एवं आई.एस.सी. (कक्षा-12) के परिणाम 14 मई को

लखनऊ । आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) एवं आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम कल 14 मई 2023, रविवार को अपरान्हः 3.00 बजे जारी किये जायेगे ।

 नतीजे सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर चेक किए जा सकेंगे।

स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड digilocker.gov.in. पर भी चेक कर सकते हैं.  इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप्स फ़ॉलो कर सकते हैं-

  • अपने यूज़रनेम और पासवर्ड का उपयोग करके डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करें।
  • ‘प्रोफाइल’ पेज पर पहुंचें और अपना आधार नंबर सिंक करें।
  • यदि आपका डिजिलॉकर अकाउंट पहले से ही आपके आधार नंबर का उपयोग करके बनाया गया है, तो दोबारा सिंक न करें।
  • बाएं साइडबार पर, ‘पुल पार्टनर डॉक्यूमेंट्स’ बटन पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर, पहली ड्रॉपडाउन से ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ चुनें।
  • अगली ड्रॉपडाउन में, मार्कशीट विकल्प चुनें, जैसे ICSE/ISC मार्कशीट, माइग्रेशन या पासिंग।
  • आईसीएसई या आईएससी एडमिट कार्ड पर उल्लिखित उत्तीर्ण होने के वर्ष और रोल नंबर जैसे विवरण दर्ज करें।
  • ICSE/ISC डिजिटल मार्कशीट या सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ‘Get Document’ पर क्लिक करें।
  • ‘सेव टू लॉकर’ बटन पर क्लिक करके इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खाते में सेव करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button