बिज़नेस

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में शुरू हुआ ‘यू.पी. स्टेट मेगा एक्सपो-2023’

रेशमी धागों से परम्परा को बुन रहे हुनरमंदो, रेशम किसानों, फैशन डिजाइनरों, वैज्ञानिकों को मिलेगा ‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान’

रेशम निदेशालय, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग, माटीकला बोर्ड, एवं ओडीओपी, एमएसएमई विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया आयोजन

लखनऊ। रेशम की बात निकले तो रंगों में ढला, नर्म धागों की गिरहों में बंधा, नाजुक सा एहसास जेहन में उतर जाता है…यही एहसास अवध की फिजा में घोलने को तैयार है ‘उत्तर प्रदेश मेगा स्टेट एक्सपो 2023’…।

शुक्रवार से इस विशेष, भव्य, अनूठे एक्सपो की शुरुआत हुई है गोमतीनगर के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में। खासियत यह है कि रेश्म की जितनी किस्में देशभर में मौजूद हैं, वो सब की सब इस एक एक्सपो में आपको एकसाथ मिल जाएंगी। फिर चाहे वह तमिलनाडु का पोचमपल्ली हो, कर्नाटक का कांजीवरम व मैसूर सिल्क, मध्यप्रदेश की चंदेरी, उत्तर प्रदेश का बनारसी सिल्क, महाराष्ट्र की पैठनी, असम का मूंगा व ऐरी सिल्क या फिर झारखण्ड का टसर सिल्क।
रेशम के कद्रदानों के लिए यहां पूरी रेंज मौजूद है और चूंकि मौका दीपावली जैसे त्योहार का है तो दामों पर विशेष छूट भी रखी जा रही हैं ताकि रेश्म खरीदने की चाहत में बजट आड़े न आए।

रेशम निदेशालय, केन्द्रीय रेशम बोर्ड (भारत सरकार), खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग, माटीकला बोर्ड, एवं ओ०डी०ओ० पी० एम०एस०एम०ई० विभाग) के संयुक्त तत्वाधान में लगाई गई यह भव्य प्रदर्शनी एवं मेला व्यवसाय व निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ विविध संस्कृतियों की एक मिलीजुली झांकी भी प्रस्तुत करेगा।

मेले के प्रति लोगों का, विशेषकर यहां आने वाले पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाने के उद्देश्य से पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिदिन सायंकाल पारम्परिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

यहां लगभग 200 स्टॉल प्रदर्शनी एवं ब्रिकी हेतु लगाए गए हैं जिनमें हथरकरघा विभाग के बुनकरों, समितियों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। केन्द्रीय रेशम बोर्ड (भारत सरकार) द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों यथा कर्नाटक के कांजीवरम् एवं मैसूर, तमिलनाडू पोचमपल्ली, मध्य प्रदेश के चन्देरी सिल्क इत्यादि की दुकानें लगवाई जाएंगी।

रैम्प पर बिखरेगी रेशम की आभा: मेले में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं रेशम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बुनकरों द्वारा बनाये गये वस्त्रों का प्रदर्शन होगा।

रेशम क्षेत्र मे विशेष योगदान देने वाले विशिष्ट जनों को मिलेगा ‘रेशम रत्न सम्मान’: मेले के दौरान यहां रेशम विभाग द्वारा चयनित 16 विशिष्ट जनों को “पं0 दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान” दिया जाएगा। साथ ही रेशम विभाग द्वारा पारदर्शिता एवं लाभार्थियों को ऑनलाइन सेवाएं देने हेतु विकसित किए गए “रेशम मित्र पोर्टल” का लोकार्पण तथा “रेशम मित्र पत्रिका” का विमोचन भी प्रस्तावित है। इसके अलावा खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं माटीकला बोर्ड के लाभार्थियों को टूल-किट वितरण किया जाना प्रस्तावित है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button