मनोरंजन

ओलंपिक जज मयूर व्यास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड कंगना राणावत ने दिया

लखनऊ।भारतीय डाइविंग टीम के वर्तमान कोच व अंतरराष्ट्रीय डाइविंग स्पर्धाओं में जज की भूमिका निभा चुके भूतपूर्व भारतीय डाइविंग व वाटरपोलो खिलाड़ी मयूर व्यास को अभी हाल ही में मुम्बई के जुहू स्थित नोवाटेल होटल में हुए अंतरराष्ट्रीय ग्लोरी सम्मान समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री कँगना रानाउत के हाथों लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । मयूर व्यास को यह सम्मान उनके स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अब तक के योगदानों को देखते हुए दिया गया है । यह सम्मान समारोह भारत का एक प्रतिष्ठित कॉरपोरेट सम्मान समारोह है । मयूर व्यास को अवॉर्ड देते समय कँगना रानाउत ने कहा कि श्री व्यास भारत का नाम स्पोर्ट्स के क्षेत्र में दुनिया भर में रौशन कर रहे हैं, और इनके ही सतत प्रयासों से आज युवाओं में डाइविंग के प्रति रुझान बढ़ा है । ओलम्पिक में जज बनकर इन्होंने देश का मान बढ़ाया है । मयूर व्यास ने भी यह अवॉर्ड कँगना के हाथों हासिल करने के बाद कहा कि वे इस पूरे ज्यूरी पैनल का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने देश की जानी मानी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का काम किया है । इस समारोह में कँगना जैसी युवा व ऊर्जावान अभिनेत्री के हाथों सम्मानित होना भी अपने आप मे गर्व की बात है । आज की तारीख़ में कंगना जिस उत्साह से विषयप्रधान फिल्में कर रही हैं उनसे युवाओं को सीखना चाहिए । मयूर व्यास ने इस मौके पर इंटरनेशनल ग्लोरी अवॉर्ड समारोह के आयोजनकर्ताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस सम्मान समारोह में मयूर व्यास के साथ ही बॉलीवुड के सितारे कंगना रानाउत ,अनुपम खेर, तनुज विरवानी ,अविका गौर ,रजनीश दुग्गल,अमित त्यागी ,राजीव रंजन, संजय भूषण पटियाला ,क्रिस्टल डिसूजा सहित जैसी तमाम बड़ी फ़िल्मी हस्तियों मौजूद थी ।

सुमन सुप्रभात
7007311520

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button