जमीअतुल मंसूर के नेताओं का शहादा पहुचने पर जोरदार स्वागत,कांफ्रेंस आज 9 बजे से

शहादा,नंदूरबार। जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय और महाराष्ट्र प्रदेश के नेताओ का का शहादा में उस समय जबरदस्त स्वागत हुआ जब वह देर रात शहादा पहुचे।जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के संगठन मंत्री अब्दुल गनी मंसूरी और उनकी टीम ने फूल माला पहना कर मंसूरी नेताओं का स्वागत किया। स्वागत का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा,इस दौरान बड़ी तादात में अनेक तंजीमो के नेता जमीअतुल मंसूर के नेताओ से मिले,दूसरी तंजीमो के नेताओ ने देररात एक अन्य होटल में प्रोग्राम में जमीअतुल मंसूर के नेताओ का तहेदिल से स्वागत किया,इस स्वागत समारोह में जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी नजीर मंसूरी,और यूथ विंग के अध्यक्ष अशफ़ाक़ मंसूरी शामिल रहे।



जैसा की आप को मालूम है कि आज 21 मई 2023 को शहर नंदुरबार के तालुका शहादा में एक अजीमुशान मंसूरी पिंजारी नद्दाफ कॉन्फ्रेंस सुबह 9 बजे से मुनक्किद हुआ है । जिसमे जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर ए उस्मानी दोनों पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और महाराष्ट्र के प्रभारी नजीर मंसूरी यूथ विंग के अध्यक्ष अशफाक मंसूरी,उपाध्यक्ष शोयब मंसूरी शहर शहादा में बीती देर रात पहुँच चुके है।और आज होटल प्लाजा में सुबह 9 बजे से आयोजित मंसूरी, पिंजारी नददाफ कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे।