जावेद इकबाल मंसूरी का पुणे एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

पुणे( सुमन सुप्रभात)। जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी का आज शाम पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जमीअतुल मंसूर के दर्जनों कार्यकर्ता काफी देर से लखनऊ से पुणे एयरपोर्ट पर लखनऊ से आने वाले हवाई जहाज का इंतजार कर रहे थे,उनके पहुंचने पर जमीअतुल मंसूर के कार्यकर्ताओ ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।
जैसा कि मालूम है आज 31 मई 2023 शाम जावेद इक़बाल मंसूरी पुणे ,महाराष्ट्र पहुंचने का प्रोग्राम पहले से निर्धारित था ,जावेद इक़बाल महाराष्ट्र साकार के स्टेट गेस्ट हाउस में रुकेंगे। 1 जून 2023 को पुणे गेस्ट हाउस में ही सुबह 9 बजे से महाराष्ट्र प्रदेश में काम कर रही मंसूरी,पिंजारी,नददाफ तंजीम के नेताओ से मुलाकात करेंगे।
शाम 7 बजे पुणे में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद स्टेट गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 2 जून 2023 को जमीअतुल मंसूर पुणे इकाई द्वारा आयोजित मंसूरी कांफ्रेस के शिरकत करेंगे।प्रोगाम के बाद पुनः स्टेट गेस्ट हाउस आ जायेगे। जहाँ पर जमीअतुल मंसूर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगें। 3 जून 2023 को सुबह रोड से मुम्बई रवाना होंगे।सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुम्बई(वासी) के स्टेट गेस्ट हाउस में रुकेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर में मुम्बई धारावी में जमीअतुल मंसूर जिले के अध्यक्ष शहजाद मंसूरी के कार्यालय में जमीअतुल मंसूर की बैठक में शिरकत करेंगे।रात में वापस स्टेट गेस्ट हाउस आ जायेंगे। 4 जून 2023 को मुम्बई में आयोजित जमीअतुल मंसूर की कांफ्रेस के शिरकत करेंगे।