नजीर मंसूरी जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष बने,मंसूरी समाज में खुशी की लहर

धारावी,मुम्बई(महाराष्ट्र)। जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के पदाधिकारियों, जिला शहर पदाधिकारियों ने आज जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी नजीर मंसूरी रहे नजीर मंसूरी महाराष्ट्र प्रदेश का अपना नया अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिया। नजीर मंसूरी को जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव जमीअतुल मंसूर मुम्बई शहर के अध्यक्ष शाहजाद मंसूरी ने रक्खा । जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष का पद काफी दिनों से रिक्त चल रहा था।जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने नजीर मंसूरी को जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष बनाने का एलान किया वैसे ही नजीर मंसूरी को बधाई देने वालो का तांता लग गया।


जैसा की आप को मालूम है जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी आर ए उस्मानी पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पिछले दिनों उत्तर महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों का दौरा किया था,और अनेक तंजीमो के नेताओ से मुलाकात कर जमीअतुल मंसूर संगठन से जुड़ने की अपील की थी,जिसके नतीजा यह निकला कि बड़ी तादात में लोग जमीअतुल मंसूर से जुड़कर उसके पदाधिकारी बन रहे है।
जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी विगत तीन दिनों से महाराष्ट्र प्रदेश के दौरे पर है।आज की बैठक में जमीअतुल मंसूर के संगठन मंत्री अब्दुल गनी मंसूरी,उपाध्यक्ष फिरोज मंसूरी,यूथ प्रदेश अध्यक्ष अशफ़ाक़ मंसूरी,उपाध्यक्ष शुएब मंसूरी,साजिद ।नसूरी,नगर सेवक,गुलाम दस्तगीर,बिलाल मंसूरी,अल्ताफ मंसूरी,यूसुफ मंसूरी समेत बड़ी तादात में जमीअतुल मंसूर के नेता उपस्थित थे।