उत्तर प्रदेश

पसमांदा मुसलमानो को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है – अनीस मंसूरी

लखनऊ ।पसमांदा मुस्लिम समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक अहम् बैठक लखनऊ में आयोजित की गयी जिसमें पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए।
पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने दबी ज़बान में सभी राजनीतिक दलों पर पसमांदा मुसलमानों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि जब चुनाव करीब आते हैं सभी राजनीतिक दल पसमांदा मुसलमानो के हितैषी होने का दावा करते हैं लेकिन जब राजनैतिक भागीदारी देने का समय आता है तो पसमांदा मुसलमानो को नज़र अंदाज़ किया जाता रहा है ऐसे हालात में जब राजनैतिक दल पसमांदा को भागीदारी देने से दूरी बना रहे हैं तो क्यों न पसमांदा मुस्लिम समाज के पदाधिकारीगण लोकसभा आम चुनाव 2024 में खुद कमान अपने हाथ लेकर पसमांदा के बैनर तले चुनाव की नई रणनीति बनाकर मैदान में उतरने की तैयारी की जाये जिस से राजनैतिक दलों का पसमांदा भरम् भी ख़त्म हो जायेगा और पसमांदा मुसलमानो को किसी राजनैतिक दल के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इसी सम्बन्ध में अनीस मंसूरी जी देश के सभी प्रदेशों में संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए जल्द ही राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखण्ड,आसाम,छत्तीसगढ़, मेघालय, उड़ीसा, हरियाणा , हिमाचल का दौरा कर संगठन को 2024 के लोक सभा चुनाव के लिये तैयार करना है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से इमरान मंसूरी, अध्यक्ष, मंसूरी मानव विकास फाउंडेशन मुंबई को राष्ट्रीय महासचिव मनोनित किया गया। इस अवसर पर इमरान मंसूरी ने मुंबई में पसमांदा मेडिकल कालेज खोलने के लिए जगह देने का एलान किया।
इस अवसर पर मुंबई से सैयद मोहम्मद खालिद, मुइज़ हीरानी, रमेश, विशेष रूप से तशरीफ़ लाये इन सभी का फूल माला और अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पसमांदा मुस्लिम समाज के कोषाध्यक्ष हाजी नसीम मंसूरी, उत्तराखंड से डॉक्टर जमील, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष, खुर्शीद आलम सलमानी, आजमगढ़/वाराणसी, मण्डल प्रभारी, नौशाद अहमद मंसूरी, इंजिनियर ग़ुलाम यज़दानी, महमूद आलम के अलावा काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button