उत्तर प्रदेश

प्रदेश की सरकार सभी मोर्चों पर विफल – जावेद इकबाल

बरेली (रफ़ी मंसूरी)। जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी दिल्ली से लखनऊ जाते वक्त बरेली में जमीअतुल मंसूर के पदाधिकारी डॉक्टर कमरुद्दीन मंसूरी, प्रोफेसर अजीम मंसूरी से लोकसभा 2024 चुनाव के संबंध में चर्चा करने के साथ ही मंसूरी समाज के प्रमुख लोगों से भी मुलाकात करने के बाद पूर्व मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट वसी अहमद के के निवास पर भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे, इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ पत्रकार मुस्तकीम मंसूरी भी मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने एडवोकेट वसी व वरिष्ठ पत्रकार मुस्तकीम मंसूरी से कई मुद्दों पर राजनीतिक चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 महत्वपूर्ण चुनाव है जो देश की दशा और दिशा को तय करेगा। जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा भाजपा के 9 साल के शासन में अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलितों के साथ ही अति पिछड़ों का शोषण हुआ है। पूर्व मंत्री ने कहा केंद्र व प्रदेश की सरकारें सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है। देश की जनता में विशेष कर उत्तर प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, नारियों पर हो रहे अत्याचारों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। यही कारण है देश की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। पूर्व मंत्री जावेद इकबाल ने कहा पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आने के बाद देश में सत्ता परिवर्तन की आंधी चलेगी जिसे रोक पाना भाजपा के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा। आज बरेली पहुंचने पर पूर्व मंत्री जावेद इकबाल का मंसूरी समाज के लोगों ने फूल मालाएं पहनकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान डॉक्टर कमरुद्दीन मंसूरी, प्रोफेसर अजीम मंसूरी, रफी मंसूरी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


सुमन सुप्रभात
7007311520

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button