प्रशिक्षण देकर खाड़ी देश भेजे जाएंगे बेरोजगार युवक-जावेद इकबाल

लखनऊ 25 मई 2023। खाड़ी देशो में अक्सर ऐसे लोग रोजगार की तलाश में पहुँच जाते है,जिन्हें काम करने का कोई अनुभव नही होता है,और उंन्हे परेशानी का सामना करना पड़ता और उंन्हे दूसरे ऐसे कामो को करने को कहा जाता है,जो वह नही करना चाहते है लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योंकि लखनऊ की किंग इंटरप्राइजेज कंपनी बेरोजगार युवकों को पूरी तरह से प्रशिक्षण देकर खाड़ी देश भेजेगी।

यह बात आज लखनऊ में अपने कार्यालय के उद्घाटन के बाद आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी ने कही।







जावेद इकबाल ने जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अज़ीज मंसूरी द्वारा शुरू किए गए इस काम की तारीफ की।जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा की अजीज मंसूरी की यह कंपनी खाड़ी देशों में बेरोजगार युवकों को ट्रेनिंग देकर भेजने के अलावा हज और उमराह पर जाने वाले जायरीनों को भरपूर सुविधाओं के साथ मक्का और मदीना भेजने के काम को भी अंजाम देगी।

समारोह को संबोधित करते हुए जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हाजी आर ए उस्मानी ने कहा अजीज मंसूरी ने इस नेक काम की शुरुआत की है,उंन्हे उम्मीद है इससे बेरोजगार युवकों को खाड़ी देश मे अच्छा रोजगार मिल सकेगा।

समारोह में उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शराफत हुसैन,आई सी टी ई ए के निदेशक मो अनीस,उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य जिगरा मोइनुद्दीन, पुलिस उपाधीक्षक पुलिस भर्ती बोर्ड,सैय्यद यावर हुसैन सभासद,,जमीतुल मंसूर उत्तर प्रदर्श के अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह मंसूरी,उपाध्यक्ष मुश्ताक मंसूरी,प्रदेश प्रवक्ता यूसुफ मांसरी,संगठन मंत्री आजाद हुसैन मंसूरी, कैशियर इंजीनियर एफ एम खान मंसूरी ,कानपुर जिला अध्यक्ष परवेज मंसूरी,मासूम अली मंसूरी ,मोहम्मद रसूल मंसूरी आदि लोग शामिल हुए।