बिहार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री का उत्तर प्रदेश में जोरदार स्वागत,लखनऊ में जावेद इकबाल ने किया स्वागत

लखनऊ(अज़मत अली)। उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी का उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जगह जगह पर जोरदार स्वागर किया गया। इसराइल मंसूरी का दो दिनों का प्रदेश दौर लखनऊ पूर्व मंत्री जावेद इकबाल के घर पर जा कर समाप्त हुआ जहाँ पर मौजूद जमीअतुल मंसूर के कार्यकर्ताओं के बिहार के कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया ,देर रात इसराइल मंसूरी वापस पटना लौट गए।

बिहार सरकार के मंत्री उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर,अकबरपुर स्थित किछौछा शरीफ में एक शादी समारोह और बाराबंकी स्थित देवा शरीफ दरगाह में जियारत और लखनऊ के लिए उत्तर प्रदेश के चकिया, पिपरा कोठी, गोपालगंज, तमकुही बॉर्डर, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, खलीलाबाद, बस्ती इत्यादि स्थानों पर पहुचने पर समाजी और राजनीतिक लोगो ने गर्मजोशी और उत्साह से स्वागत और सत्कार किया। अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए इसराइल मंसूरी ने कहा कि
आप का मुझसे मिलने के लिए घंटो इंतज़ार करना यह जताता है कि आप को हमसे कितना प्रेम है, आप ने जो सम्मान दिया है उसके लिए हम आप सबका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।

स्वागतकर्ताओं में मुख्यतः पूर्व प्रत्याशी मोहन गुप्ता, कौसर मंसूरी, हैदर मंसूरी प्रवेज़ अहमद नासिर जमाल शाबिर जमाल राजू तिवारी राजू मंसूरी समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय साथी और ग्रामीण उपस्थित थे। इसराइल मंसूरी के साथ बिहार के इरफान दिलकश, मुफ़्ती मोख्तार अहमद, मौलाना मुकिमुद्दीन, हाफिज शमसाद, मो इस्लाम , शायर रईस कौसर, कारी हनीफ़, अब्दुल वहीद, जावेद अब्बास, मोतिउर रहमान, ई एम आलम उर्फ़ फूल बाबू , ज़ीशान अहमद, मो साजिद मो लुकमान अहमद राजा आदि भी साथ मौजूद थे।

बिहार सरकार के मंत्री उत्तर प्रदेश के किछौछा शरीफ में हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी के गद्दीनशीन हजरत सैयद महमूद अशरफ साहब से शिष्टाचार भी भेंट की।

हज़रत ने इसराइल मंसूरी काफी दुआओ से नवाजा इस दौरान युवा राजद नेता इरफ़ान अहमद दिलकश साहब, पूर्व मुखिया मोतीउरहमान, ई मकसूद आलम उर्फ़ फूल बाबू , मो. जिशान, अहमद रज़ा इत्यादि लोग मौजूद थे।

इसराइल मंसूरी ने किछौछा शरीफ स्थित हज़रत सैयद मखदूम अशरफ सिमनानी के मज़ार शरीफ का ज़्यारत कर चादरपोशी की और देश-दुनिया में अमन-शांति, एकता-सौहार्द और आपसी भाईचारा की दुआएं मांगी।
इस मौके पर साथ मे हज़रत सैयद निज़ाम अशरफ किछौछवी, हज़रत सैयद आरिफ अशरफ किछौछवी, जनाब इरफान दिलकश साहब, जुनैद खान साहब, मोहम्मद अयूब, मौलाना नूर आलम, मुफ़्ती मोख्तार अहमद, जनाब मौलाना मुकिमुद्दीन हाफिज शमसाद मो इस्लाम, शायर रईस कौसर, कारी हनीफ़, अब्दुल वहीद, जावेद अब्बास, मोतिउर रहमान, ई एम आलम उर्फ़ फूल बाबू, ज़ीशान अहमद, मो साजिद, मो लुकमान , अहमद रजा मौजूद थे।
इस दौरान मुख्य रूप से गद्दीनशीन हजरत सैयद महमूद अशरफ साहब, हजरत सैयद निज़ाम अशरफ साहब, पूर्व राज्य मंत्री उ.प्र. सैयद नदीम अशरफ साहब सहित वरिष्ठ जदयू नेता इरफान दिलकश साहब, जुनैद खान साहब, मोहम्मद अयूब, मौलाना नूर आलम, मुफ़्ती मोख्तार अहमद, जनाब मौलाना मुकिमुद्दीन, हाफिज शमसाद, मो इस्लाम, शायर रईस कौसर, कारी हनीफ़, अब्दुल वहीद, जावेद अब्बास, मोतिउर रहमान, ई एम आलम उर्फ़ फूल बाबू, ज़ीशान अहमद, मो साजिद, मो लुकमान साहब, अहमद रजा मौजूद थे।उतर प्रदेश प्रवास के दौरान किछौछा शरीफ से देवा शरीफ बाराबंकी, जाने के क्रम में विभिन्न जगह पर लोगो ने स्वागत किया उसी क्रम में देवा शरीफ हजरत शाह वारिस अली के मजार पर चादरपोशी की और देश के खुशिहाली, उन्नति के लिए दुआ किया।
इस दौरान वसीम अहमद वारसी, सुएब सभासद (राजू वारसी),जावेद अली , एजाज वारसी छोटू,बिलाल उर रहमान, सईद वारसी,शहंशाह वारसी,मोहम्मद रईस,नसीर अहमद ,अमीर वारसी ,सादिक वारसी,फैय्याज वारसी, अस्पाक वारसी ,मुजाहिद अली,इरशाद अली ,मोहम्मद जावेद,नफीस, वरिष्ठ जदयू नेता जनाब इरफान दिलकश साहब, जनाब जुनैद खान साहब, मोहम्मद अयूब, मौलाना नूर आलम, मुफ़्ती मोख्तार अहमद, जनाब मौलाना मुकिमुद्दीन, हाफिज शमसाद, मो इस्लाम, शायर रईस कौसर, कारी हनीफ़, अब्दुल वहीद, जावेद अब्बास, मोतिउर रहमान, ई एम आलम उर्फ़ फूल बाबू, ज़ीशान अहमद, मो साजिद, मो लुकमान साहब, अहमद रजा मौजूद थे।
बाराबंकी के बाद बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री इसराइल मंसूरी के लखनऊ पहुँचने पर मंसूरी समाज के लोगो ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।











जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी के सेनानी विहार कालोनी लखनऊ घर पहुचने पर जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हाजी राबीउल्लाह मंसूरी,प्रदेश उपाध्यक्ष मुश्ताक मंसूरी,अजीज मंसूरी,एफ एम खान मंसूरी,जिला अध्यक्ष लखनऊ फारुख मंसूरी,महामंत्री मोहम्मद रसूल मंसूरी,कानपुर जिला अध्यक्ष परवेज मंसूरी,महामंत्री शकील मंसूरी ,राष्ट्रीय निशानेबाज,आकिब जावेद समेत बड़ी तादात में समाज के लोग शामिल थे।जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी अपने घर आने पर इसराइल मंसूरी के तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
सुमन सुप्रभात
7007311520