
लखनऊ । भारत में हायर एडटेक के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म टाइम्सप्रो ने अपने प्रमुख एफएसआई कार्यक्रम, बैंकिंग-प्रो– बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एवं इंश्योरेंस में सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लॉन्च की घोषणा की। बैंकिंग-प्रो ग्रेजुएट युवाओं को नए जमाने की कार्यक्षमता से लैस करता है, ताकि उन्हें इस इंडस्ट्री में सबसे अधिक मांग वाले प्रोफेशनल के रूप में तैयार किया जा सके। यह कार्यक्रम उन्हें बीएफएसआई क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में अलग-अलग पदों पर सुनिश्चित नौकरी के अवसर भी उपलब्ध कराएगा। 10 हफ़्ते के इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत मंजूरी दी गई है, जिसमें छात्रों को 250 घंटे से ज्यादा का शिक्षण दिया जाएगा। बैंकिंग-प्रो को इस तरह डिज़ाइन किया गया है ताकि ग्रेजुएट युवाओं को बीएफएसआई क्षेत्र अलग-अलग पदों पर नौकरी के अवसर मिल सके। इस कार्यक्रम में शिक्षार्थियों को इस क्षेत्र की पूरी जानकारी देने के साथ-साथ जीवन कौशल सिखाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि वे अपने करियर को बेहतर बना सकें और तरक्की की राह पर लगातार आगे बढ़ते रहें। उन्हें डिजिटल एप्लीकेशन की गहन जानकारी तथा अनुभव पर आधारित शिक्षा प्रदान करने के अलावा सेल्स, ऑपरेशंस, कस्टमर रिलेशन जैसे मॉड्यूल से परिचित कराया जाएगा।