ब्लूस्टोन के ‘बिग गोल्ड अपग्रेड’ ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक

लखनऊ, 19 अक्टूबर 2023: भारत के प्रमुख ओम्नीचैनल फाइन ज्वैलरी ब्रांड्स में अग्रणी, ब्लूस्टोन ने इनोवेशन और ग्राहक-संतुष्टि की अपनी प्रतिबद्धता को नया आयाम देते हुए ‘बिग गोल्ड अपग्रेड’ ऑफर पेश किया है। अपनी तरह के इस ख़ास ऑफर का उद्देश्य ख़रीददारों को सर्वोत्तम मूल्य में आधुनिक ज्वैलरी और शानदार डिज़ाइन पेश करना है। ‘बिग गोल्ड अपग्रेड’ में ग्राहकों के पुराने सोने का भावनात्मक महत्व समझते हुए उन्हें ज़्यादा कैरट मूल्य और लेटेस्ट ज्वेलरी डिज़ाइन मिलेंगे।
‘बिग गोल्ड अपग्रेड’ ऑफर पुरानी ज्वैलरी के पारंपरिक मूल्य से ज़्यादा फ़ायदा देने का एक प्रयत्न है। यह ऑफर सुन्दर ज्वैलरी को बंद लॉकर से बाहर लाकर विभिन्न अवसरों पर पहने जाने वाले खूबसूरत संग्रह का निर्माण करने का एक प्रयास कर रहा है। इस ऑफर द्वारा ग्राहक 170 से अधिक ब्लूस्टोन स्टोर्स में जाकर अपने पुराने सोने के बदले नयी और ज़्यादा स्टाइलिश ज्वैलरी ख़रीद पायेंगे। और इस परिवर्तन को काफ़ी विशाल रूप दिया गया है, क्योंकि ग्राहकों को अपने 18 कैरेट के बदले 22 कैरेट का मूल्य मिलेगा | इस ऑफर द्वारा ब्लूस्टोन का उद्देश्य ग्राहकों को उनके पुराने सोने का सर्वाधिक मूल्य देना है। ब्लूस्टोन आपके गहनों में प्यार और ग्लैम जोड़कर उन्हें सबसे ज़्यादा आकर्षक बना देता है, जो सबकी अपेक्षाओं से ज़्यादा चमचमाते हैं।
ब्लूस्टोन में सेल्स डायरेक्टर, क्षितिज अरोरा ने कहा, “बिग गोल्ड अपग्रेड आधुनिक ग्राहकों की लगातार विकसित होती जरूरतों की ओर हमारी प्रतिबद्धता का जगमगाता उदाहरण है। हम उनके पुराने सोने के लिए ज़्यादा भावनात्मक और निवेश मूल्य प्रदान करते हुए उन्हें नए ज्वैलरी के शानदार डिज़ाइन पेश करना चाहते हैं।”
ब्लूस्टोन का ‘बिग गोल्ड अपग्रेड’ विभिन्न प्रकार के पुराने आभूषण को नवीन डिजाइंस में अपग्रेड करने का एक नया प्रयास है।
अपने इनोवेटिव डिजाइन और डेटा-आधारित दृष्टिकोण में तालमेल बनाते हुए ब्लूस्टोन ने ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्मों पर ग्राहकों को शॉपिंग का एक सरल और बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए फाइन ज्वेलरी उद्योग एक नया मानक स्थापित किया है। ब्लूस्टोन के पास हर अवसर, मूड और बजट के हिसाब से गोल्ड, डायमंड, और रत्न एवं प्लेटिनम ज्वेलरी के 7000 से भी ज्यादा मनमोहक डिजाइन हैं। लखनऊ में 25 से 40 वर्ष की आयु के उनके महानगरीय ग्राहक ऐसे डिज़ाइन चाहते हैं जो उनकी आधुनिक पसंद के साथ उन्हें आज कल चल रहे ट्रेंड में सबसे आगे रखें।
उन्होंने लखनऊ में अपना पहला स्टोर सितंबर 2021 में गोमती नगर में खोला था, जिसके बाद वो लगातार आगे बढ़ते गए, और आज वो शहर में पाँच और स्टोर खोल चुके हैं। इस समय शहर में ब्लूस्टोन के दो मॉल स्टोर और चार हाई-स्ट्रीट स्टोर हैं।
इस क्षेत्र में ब्लूस्टोन डिज़ाइन की ओर ग्राहकों के बढ़ते स्नेह के साथ वो भविष्य में लखनऊ में विस्तार करने के अवसरों के लिए तैयार हैं। ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ ब्लूस्टोन उन्हें कई आफ्टर-सेल्स सेवाएं जैसे लाइफटाइम एक्सचेंज, लाइफटाइम बायबैक और ज्वेलरी की फ्री क्लीनिंग प्रदान करता है।
सुमन सुप्रभात
7007311520