भाजपा ने विकास के बजाय नफरत और समाज को बांटने का काम किया-किरनमय नंदा

लखनऊ ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनहित में विकास कार्यों को महत्व देती है। नगर निकाय चुनाव में शहर के विकास के लिए समाजवादी पार्टी का नगर निगम में वर्चस्व होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में उत्तर प्रदेश में जो विकास हुआ, उसे जनता याद कर रही है। भाजपा ने विकास के बजाय नफरत और समाज को बांटने का काम किया।
श्री नंदा गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी गठबंधन की मेयर प्रत्याशी श्रीमती पूनम यादव के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व एमएलसी श्री राकेश यादव, रालोद नेता श्री समरपाल सिंह, श्री विकास यादव फैजल हुसैन और वीरेन्द्र यादव भी उपस्थित थे। श्रीमती पूनम यादव के पति श्री सिकन्दर यादव ने सभी का स्वागत किया।
श्री नंदा ने समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने नगर निगमों में भ्रष्टाचार को बढ़ाया है और जनसुविधाओं में कटौती की है। भाजपा के रहते जनता का भला नहीं होगा। श्रीमती पूनम यादव को जनता का प्रबल समर्थन मिल रहा है। उनकी जीत सुनिश्चित है।