मंसूरी,पिंजारी,नददाफ कांफ्रेंस 21 मई को शहादा के होटल जैन प्लाजा में
जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र यूनिट का आयोजन

नंदूरबाद(महाराष्ट्र)। जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र यूनिट द्वारा इतिवार 21 मई 2023 को नंदूरबाद जिले के शहादा शहर के होटल जैन प्लाजा में सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक मंसूरी,पिंजारी,नददाफ कांफ्रेंस का आयोजन किया किया गया है। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी,और विशिष्ट अथिति जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पूर्व विधायक, पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हाजी आर ए उस्मानी होंगे। इस प्रोग्राम में जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी नजीर मंसूरी,प्रदेश उपाध्यक्ष फिरोज पिंजारी,जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र यूथ विंग के अध्यक्ष अशफ़ाक़ हुसैन मंसूरी समेत अन्य लोग शिरकत करेंगे।
इस प्रोग्राम के आयोजक और जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के संगठन मंत्री अब्दुल गनी मंसूरी ने बताया कि जमीअतुल मंसूर के इस प्रोग्राम में महाराष्ट्र प्रदेश में मंसूरी, पिंजारी नाददफ़ समाज की बेहतरी के लिए काम कर रही अनेक तंजीमो के पदाधिकारी आदि भी शामिल होंगे ।

अब्दुल गनी मंसूरी ने बताया कि पूरे देश मे मंसूरी बिरादरी की बेहतरी के लिए जमीअतुल मंसूर ने काम करके एक अलग पहचान बनाई है,महाराष्ट्र की कई तंजीमें राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही तंजीम जमीअतुल के साथ जुड़कर काम करना चाहती है। जमीअतुल मंसूर के संगठन मंत्री अब्दुल गनी मंसूरी ने बताया जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश में संगठन बनाने का काम तेजी से चल रहा है।जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी नजीर मंसूरी, उपाध्यक्ष फिरोज पिंजारी,महाराष्ट्र प्रदेश यूथ विंग के अध्यक्ष अशफ़ाक़ हुसैन मंसूरी समेत अनेक जिलों के अध्यक्ष मनोनीत किये जा चुके है ।जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र परेश के अध्यक्ष का चुनाव अभी नही हुआ है,अभी प्रदेश अध्यक्ष का पद रिक्त है,जल्द ही जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी।