मंसूरी सम्मलेन 13 अगस्त को मधुबनी में ,जावेद इकबाल, हाजी उस्मानी करेंगे शिरकत

मधुबनी (बिहार ) ।जमीअतुल मंसूर जिला कमेटी मधुबनी बिहार द्वारा 13 अगस्त 2023 को विवाह भवन,इंद्रा चौक मधुबनी बिहार में मंसूरी सम्मेलन का आयोजन का आयोजन किया गया है ,जिसके मुख्य अतिथि जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री हाजी आर ए उस्मानी होंगे।

यह जानकारी देते हुए जमीअतुल मंसूर बिहार प्रदेश के प्रभारी मो अजीम मंसूरी ने बताया कि मंसूरी समाज की विभिन्न समस्याओं पर विचार करने,बिहार प्रदेश में धुनकर आयोग की गठन की मांग,मंसूरी समाज की बिहार में आबादी के हिसाब से राजनैतिक हिस्सेदारी देने,सामाजिक,आर्थिक और तालीमी स्थिति पर विचार करने,बिहार में जमीअतुल मंसूर के संगठन को मजबूत करने आदि मुद्दो पर विचार करने को लेकर मंसूरी सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
बिहार प्रदेश के प्रभारी मो अजीम मंसूरी द्वारा आयोजित मंसूरी सम्मलेन की सदारत खुटैना प्रखंड के अध्यक्ष हाफिज मो मुस्तकीम मंसूरी करेगे।
जमीअतुल मंसूर बिहार प्रदेश के महासचिव अब्दुल गफूर मंसूरी ने बताया कि कि प्रोग्राम की तैयारी पूरी हो गयी है और इस मंसूरी सम्मलेन में पूरे बिहार प्रदेश से मंसूरी समाज के लोग शिरकत करेंगे।