महाराष्ट्र प्रदेश में एक हफ्ते में सभी जिला अध्यक्ष मनोनीत करे-जावेद इकबाल मंसूरी

उत्तर महाराष्ट्र के शहादा,धुले,नासिक तीन जिले में जमीअतुल मंसूर की कांफ्रेस से उत्साहित जमीअतुल मंसूर ने महाराष्ट्र प्रदेश के जिम्मेदार पदाधिकारियों को महाराष्ट्र प्रदेश के जिले में शेष बचे जिलों में जमीअतुल मंसूर और यूथ जमीअतुल मंसूर के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के मनोनयन करने के निर्देश दिए है।





यह निर्देश जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री जवेद इकबाल मंसूरी ने महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी नजीर मंसूरी,संगठन मंत्री अब्दुल गनी मंसूरी,यूथ विंग अध्यक्ष अशफ़ाक़ मंसूरी को देते हुए कहा कि इस सभी नियुक्तियों में तीन जिलों में सफल प्रोगाम कराने वाले शहादा अब्दुल गनी मंसूरी, धुले के आसिफ मंसूरी,नासिक के अल्ताफ मंसूरी और इनके जिलों के जिम्मेदार लोगों से मशवरा करने के बाद ही यह नियुक्तियां एक हफ्ते के अंदर करे।
जैसा कि आप को मालूम है गत 21 और 22मई 2023 को जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राजयमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री हाजी आर ए उस्मानी और महाराष्ट्र प्रदेश में जमीअतुल मंसूर के पदाधिकारियों के साथ उत्तर महाराष्ट्र का दौरा किया था और मंसूरी,पिंजारी नददाफ कन्फेस में शिरकर कई थी।इस दौरे के दौरान अनेक तंजीमो के पदाधिकारियों में जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर राष्ट्रीय तंजीम जमीअतुल मंसूर के साथ जुड़ने की इच्छा जताई थी, और कुछ पदाधिकारी और बनाने का सुझाव दिए थे।कुछ मंसूरी नेताओ का मानना था यह कुछ लोग सिर्फ मुंहजबानी अपनी तंजीम का पदाधिकारी बना देते है,जिसका कोई महत्व नही होता है।इस पर जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी ने बताया कि जमीअतुल मंसूर ही ऐसी तंजीम है,जिसे पूरे भारत वर्ष में काम करने के लिए रजिस्टर्ड किया गया है।जमीअतुल मंसूर जो भी पदाधिकारी बनाता है,उनका मनोनयन पत्र शोसल मीडिया पर डालता है,पत्र में जमीअतुल मंसूर का रजिस्ट्रेशन नंबर,किस सन में रजिस्टर्ड हुई,और पूरे देश मे काम करने का पूरा उल्लेख होता है, जिसे सरकारी वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
जावेद इकबाल मंसूरी ने बताया जमीअतुल मंसूर एक सप्ताह में महाराष्ट्र प्रदेश अधिकाश पदाधिकारी मनोनीत हो जायेगे।
ReplyForward |