मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

लखनऊ।जमा मस्जिद मुंशी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ में मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन केजीएमयू के सीनियर डॉक्टर की निगरानी में लगाया गया इस आयोजन में ऑल इंडिया पयामें इंसानियत फोरम तथा एचडीएफसी बैंक का विशेष सहयोग रहा इस रक्तदान शिविर में लगभग 70 यूनिट रक्तदान हुआ इस रक्तदान की विशेषता ये रही कि हमारे ब्रादराने वतन (वतनी) भाइयों ने भी रक्तदान करके हमारे मुल्क के भाईचारे को मजबूत करने का पैगाम दिया।
इस रक्तदान शिविर मैं महिलाओं नौजवानों और हमारे वतनी भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विशेष रूप से मौलाना कौसर नदवी, मौलाना अबुल कासिम नदवी, मोहम्मद साबिर खान, एडवोकेट सईद आरिफ, मुस्तकीम अहमद सिद्दीकी, मुर्तुजा अली,शाद खान, मोहम्मद इमरान,अनवर अली खान, एफएम सिद्दीकी, खालिद इस्लाम, बशीर खान, आमिर खान, डॉक्टर शारिब अहमद, डॉक्टर सईदुर रहमान, मोहम्मद आमिर खान, एवं मिर्ज़ा इशरार हुसैन आदि उपस्थित रहे।