राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नसीम सिद्दीकी लखनऊ पहुंच कर ,NCP कार्यकर्ताओं में भरा जोश

लखनऊ (सुमम सुप्रभात)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता नसीम सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के दौरे पर लखनऊ पहुचे। लखनऊ पहुचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।

प्रदेश कार्यलय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नसीम सिद्दीकी ने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की कोशिश है धर्म निरपेक्ष राजनीति करने वाले समान विचारधारा वाले दलों को एक मच पर लाया जा सके।
उन्हों ने कहा कि उत्तर प्रदेश का जन मानस आज विभिन्न समस्याओं जैसे रोजगार, महंगाई. किसानों की समस्या, सरकार का तानाशाही पूर्ण रवैया आदि समस्याओं से परेशान है इसके निराकरण हेतु राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जल्द ही पूरे प्रदेश में एक व्यापक आन्दोलन की रणनीत तैयार करेगी। साथ ही पार्टी संगठन को और प्रभावी रूप से मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जायेगा।

नसीम सिद्दीकी ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का भरसक प्रयास है कि देश में समान विचार धारा वाले एवं सैकुलर राजनीति पर विश्वास रखने वाले दलों के साथ एक मजबूत विपक्ष तैयार हो जिससे कि देश में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने वाली पार्टी को सत्ता से बेदखल किया जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक हरिश्चन्द्र सिंह ने किया एवं संचालन पदम श्रीवास्तव द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप वरिष्ठ नेता सिराज मेहदी रामप्रीत शर्मा प्रदेश सह संयोजक,उमाशंकर यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पद्म श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष मुरली मनोहर पाण्डेय, शकील मलिक, राजेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार, मंजू मिश्रा, सुमन पाण्डेय, के०डी० मिश्रा, मो० हबीब सिद्दीकी, हीरालाल जयसवाल, डॉ० अरविन्द सिंह आदि एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव मो० नासिर, हसीन अहमद खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जैसा कि आप जानते है को राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय के अध्यक्ष शरद पवार उत्तर प्रदेश में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने कि जिम्मेदारी सौपी है ।नसीम सिद्दीकी ने कई बड़े नेताओ से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया ।
सुमन सुप्रभात
7007311520