लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष आज लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश श्रीवास्तव कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी श्रीमती वंदना मिश्रा भी उपस्थित थी।
श्री रमेश श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी की नीतियों तथा श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए काम करने का संकल्प लिया है। श्री अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि श्री रमेश श्रीवास्तव के आने से नगर निकाय के चुनावों में समाजवादी पार्टी को बढ़त मिलेगी।
आज लखनऊ कायस्थ समाज के संयोजक श्री मनीष हिंदवी ने श्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर लखनऊ के कायस्थ समाज द्वारा नगर निकाय चुनावों में मेयर प्रत्याशी श्रीमती वंदना मिश्रा को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।