उत्तर प्रदेशएजुकेशन

विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिए हो- ब्रजेश पाठक

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’ का भव्य उद्घाटन

लखनऊ, 15 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’ का भव्य उद्घाटन आज मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्घाटन भाषण में उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विज्ञान का उपयोग विनाश के कार्यो में नहीं अपितु मानवता की भलाई व उत्थान के लिए होना चाहिए। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि विज्ञान का उपयोग रचनात्मक कार्यों में करें। सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित इस भव्य समारोह में 8 देशों रूस, ब्राजील, नेपाल, थाईलैण्ड, मलेशिया, जर्मनी, श्रीलंका एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने लघु विश्व का अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा समां बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यह ओलम्पियाड भावी वैज्ञानिकों को विज्ञान का उपयोग मानवता की खुशहाली के लिए करने हेतु प्रेरित करेगा। क्वान्टा-2023 की संयोजिका व सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्व समाज को भावी वैज्ञानिकों से भारी आशायें हैं एवं इन्हीं आशाओं को मूर्तरूप देना क्वान्टा का मूल उद्देश्य है।

‘क्वान्टा-2023’ में प्रतिभाग हेतु पधारे विभिन्न देशों के छात्र आज अपरान्हः में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मिले और दिल खोलकर अपने विचार रखे। प्रेस कान्फ्रेन्स में अपने विचार व्यक्त करते हुए स्टूडेन्ट रिसर्च सेन्टर, जर्मनी से पधारे छात्रों ने कहा कि विज्ञान का उपयोग मानवता के पक्ष में होना चाहिए और ‘क्वान्टा-2023’ इस तरह के विचार पैदा करने का सर्वोत्तम अन्तर्राष्ट्रीय मंच है। मास्को केमिकल लेसियम, रूस से पधारे छात्रों ने कहा कि विश्व के सभी वैज्ञानिकों को चिंतन व मनन करना चाहिए कि हम विज्ञान का उपयोग कैसे, किस प्रकार और क्यों करें, जिससे कि मानवता फलती-फूलती रहे। इसी प्रकार, नेपाल, थाईलैण्ड व अन्य देशों से पधारे छात्रों के साथ-साथ अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘क्वान्टा-2023 की प्रतियोगितायें कल 16 नवम्बर को प्रातः 8.30 बजे से प्रारम्भ होंगी। कल होने वाली प्रतियोगिताओं में मैथमेटिक्स एवं मेन्टल एबिलिटी क्विज का लिखित राउण्ड एवं फाइनल राउण्ड एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रमुख हैं। इसके अलावा, सायं 6.00 बजे देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों के सम्मान में साँस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है।

सुमन सुप्रभात
7007311520

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button