उत्तर प्रदेश

सुषमा खर्कवाल ने शुरू किया घर घर जनसंपर्क

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने ऐतिहासिक विजय हासिल करने के लिए विभिन्न वार्डों में घर घर जाकर जनसंपर्क किया और प्रमुख बाजारों में भी व्यापारियों से भेंट कर कमल के फूल को विजयी बनाने के लिए क्षेत्रीय वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के साथ समर्थन मांगा। भाजपा महापौर प्रत्याशी का जगह-जगह ढोल नगाड़े और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। देशभक्ति के गीतों एवं भारत माता की जय के घोष जनसंपर्क के दौरान गूंजते नजर आए।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रातः आवास पर पहुंचे लोगों से भेंट के उपरांत जनसंपर्क अभियान की शुरुआत सुबह लोहिया नगर वार्ड के पार्षद प्रत्याशी राकेश मिश्रा के साथ लेखराज पन्ना विकासनगर में हुई । भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।इसके पश्चात पूर्व विधानसभा के शंकरपुरवा तृतीय वार्ड के पार्षद प्रत्याशी उमेश सनवाल के साथ पंतनगर में स्थानीय निवासियों से मुलाकात की व समर्थन मांगा। क्षेत्र के प्रभावी मतदाताओं के आवास पर चाय नाश्ते के दौरान क्षेत्र के विकास के संबंध में संवाद भी हुआ
इस दौरान सुषमा खर्कवाल गुरुनानक नगर वार्ड के पार्षद प्रत्याशी पीयूष दीवान के साथ क्षेत्र के व्यापारियों के बीच पहुंची। उन्होंने व्यापारी वर्ग से नगर निगम चुनाव के लिए समर्थन मांगा। व्यापारियों ने भी भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन देने का वादा किया। मुख्य रूप से सिंध क्लॉथ आलमबाग के हरीश खत्री माई चॉइस के हंसराज जी, आलमबाग क्लॉथ के भूपेंद्र सिंह पिंडा, सडाना इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के देवेंद्र सडाना, छाबड़ा एजेंसी के हरीश छाबड़ा व अन्य व्यापारियों ने भाजपा को पूर्ण समर्थन देने के लिए कहा।
व्यापारियों से भेंट के बाद क्षेत्र में सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता नानक चंद लखवानी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर आवास जाकर कुशल क्षेम पूछा।
इसके उपरांत लाला लाजपत राय वार्ड के प्रत्याशी श्री राघवराम तिवारी के साथ सीएमएस स्कूल सेक्टर ओ अलीगंज,तथा त्रिवेणी नगर वार्ड के पार्षद देव शर्मा मिश्रा “मुन्ना मिश्रा” के साथ एकता पुरम पार्क त्रिवेणी नगर के पास जनसंपर्क किया। संपर्क के उपरांत बूथ अध्यक्ष के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव रणनीतियों पर चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button