लखनऊ। दिनाँक 13.10.2024 को कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच में घटित घटना में एक हिन्दू व्यक्ति की हत्या के सम्बन्ध में सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से भ्रामक सूचना जैसे मृतक को करंट लगाना, तलवार से मारना एवं नाखून उखाड़ना आदि बातें फैलाई जा रही हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। पवित्र मोहन त्रिपाठी (अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण)ने बताया पोस्टमॉर्टम में मृत्यु का कारण गोली लगने से होना पाया गया है। इस घटना में एक व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य किसी की मृत्यु नही हुई है। अतः सभी से अनुरोध है कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए अफवाहों पर ध्यान न दें व भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित न करें।
अपडेट बहराइच..कार्यवाही
लगातार चल रही बहराइच बवाल से जुड़ी खबरों के मद्देनजर शासन ने बहराइच के जिला सूचना अधिकारी को हटाया। बहराइच के डीआईओ गुलाम वारिस अली को मुख्यालय किया गया संबद्ध।श्रावस्ती के जिला सूचना अधिकारी राजीव वर्मा को बहराइच के जिला सूचना अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। तबादले के तत्काल बाद रिलीव कर दिये गए बहराइच के जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस अली