एजुकेशन
10वीं में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों का दबदबा कायम

लखनऊ(सुमन सुप्रभात )। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी CBSE 10वीं में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने अपना दबदबा कायम रखा और सफलता का परचम लहराकर विद्यालय व राजधानी का मान देशभर में बढ़ाया है।

सेक्टर-“3” विकासनगर शाखा के छात्र प्रखर ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। वहीं सेक्टर-“14” इंदिरा नगर शाखा की छात्रा गौरी सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और “सी” ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा अनिका साहू ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।
10वीं में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले आरएलबी सेक्टर-“3” विकासनगर शाखा के छात्र प्रखर इंजीनियर बनकर देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहते है। प्रखर के पिता विनोद कुमार यादव और माँ साधना शिक्षक हैं।
सुमन सुप्रभात
7007311520