25 जून के भोपाल प्रोगाम में शिरकत करेंगे पूर्व मंत्री जावेद इकबाल ,और हाजी उस्मानी-जाहिद मंसूरी

भोपाल। जमीअतुल मंसूर मध्यप्रदेश इकाई द्वाराराज्य स्तरीय मसूरी कॉन्फ्रेंस 25 जून 2023 दिन इतवार स्थान मेज़बान गार्डन लामा खेड़ा बेरसिया रोड भोपाल मे आयोजित की गई है।

इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी,व विशिष्ट अतिथि जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हाजी आर ए उस्मानी होंगे।
मंसूरी कांफ्रेस के संयोजक नसीम मंसूरी ओर जमीअतुल मंसूर के प्रदेश प्रभारी जाहिद मंसूरी बताया की इस मंसूरी कान्फ्रेंस मे जमीअतुल मंसूर के प्रदेश अध्यक्ष शाहवर मंसूरी समेत प्रदेश के सभी जिलों से समाज के जिम्मेदार एवं फिक्र मंद लोगों को इस आयोजन मे शामिल किया जा रहा है जो समाज के हित मे कार्य कर रहे हैं वह लोग अपने-अपने जिलों की रहनुमाई करेगे इस कॉन्फ्रेंस में समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी जो पूरे प्रदेश मे एक इत्तेफाक के साथ मंसूरी समाज के मशवरे से लागू होगी इस मंसूरी कान्फ्रेंस में मध्य के सभी जिलों से समाज के प्रति जागरूकता रखने वाले लोगों को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी यह कमेटी समाज के हित में कार्य करेगी वही ऐसे नौजवानों का हर जिले से इंतखाब किया जाएगा जो राजनीति में इंटरेस्ट रखते हैं उनको राजनीति मे बढ़ावा देने के लिए समाज एकजुट होकर काम करेगा समाज में शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी समाज का हर जिले के सर्वे कर समाज की समस्याओं दूर करने का काम किया जाएगा वही एकजुटता के साथ अपनी बात को रख कर शासन-प्रशासन मे अपनी हिस्सेदारी को मजबूती के साथ रखा जाए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए अहम फैसले लिए जाएंगे ओबीसी समाज के साथ मिलकर काम करने पर विचार किया जाएगा शादी ब्याह सादगी से करने और फिजूलखर्ची को बंद करने पर सख्ती से बात होगी इस कार्यक्रम मे सभी जिलों मे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए के लिए योजनाओं की जानकारी देनी जिला और ब्लॉक स्तर पर ज़िम्मेदारो को जिम्मेदारी दी जाएगी इस मंसूरी कान्फ्रेंस मे
मंसूरी बिरादरी के राष्ट्रीय नेता बुद्धिजीवी समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहेगी यह समाजिक आयोजन मे मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग समझो ओर सामाजिक संगठनों के जिम्मेदारों को भी शामिल किया जा रहा है
यह कार्यक्रम दिनांक 25 जून 2023 दिन इतवार को मेज़बान गार्डन लामा खेड़ा बेरसिया रोड भोपाल मे आयोजित होगा सभी से मंसूरी कॉन्फ्रेंस को सफ़ल बनाने की गुज़ारिश है।