Diwali Lantern
Monday, October 20, 2025
Homeदेशआगरा ब्रेकिंग NEWS :कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में...

आगरा ब्रेकिंग NEWS :कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा विमान,गिरते ही लगी आग

पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय सेना का एक विमान क्रैश हो गया। सोमवार( 4 नवंबर) को सेना का विमान MIG-29 हवा में ही क्रैश हो गया। विमान में तेज धमाके के बाद आग लग गई। ऐसे में दोनों पायलट विमान के जमीन से टकराने से पहले ही विमान से कूद गए और अपनी जान बचाई। जमीन पर गिरने के बाद विमान में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा। विमान खेत में गिरा जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

स्पेशल स्टोरीज