लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां की जेल से रिहाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाजवादियों के लिए खुशी का दिन है। उन्होंने कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि हमें भरोसा था कि अदालत मोहम्मद आजम खां को न्याय देगी।
हजरतगंज स्थित जनपद मार्केट में मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खां और समाजवादियों ने मिलकर भाजपा के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार ने झूठे मुकदमे लगाकर आजम खां को परेशान किया। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आजम खां पर लगे सभी मुकदमे और पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे।’
अखिलेश यादव ने भाजपा पर जातीय भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि थानों से लेकर चौकियों तक, तहसीलों से लेकर एसटीएफ तक पोस्टिंग जाति के आधार पर होती है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में सबसे अधिक पोस्टिंग एक ही जाति के लोगों को दी गई है।
उन्होंने कहा कि जाति-आधारित भेदभाव को खत्म करने की दिशा में कोर्ट के हालिया फैसले से उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा वातावरण बनेगा जिसमें किसी का घर या मंदिर जाति के नाम पर न धुलवाया जाए।
सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा, ‘मोहम्मद आजम खां साहब की रिहाई उनके परिवार, समाजवादियों और उन सभी लोगों के लिए राहत की बात है जो इंसाफ में विश्वास रखते हैं। आज झूठे मुकदमे करने वालों को सबक मिल गया है कि हर झूठ और साजिश की एक मियाद होती है।’अखिलेश ने विश्वास जताया कि आजम खां एक बार फिर पीड़ितों और उपेक्षितों के साथ खड़े होकर भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे और समाजवादी मूल्यों के साथ सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

