लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती मंदिर प्रांगण में भव्य आनंदोदयी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना, यज्ञ एवं हवन के साथ चित्रकला प्रदर्शनी तथा पूरे प्रांगण में फूलों की रंगोली सजाई गई, जिससे परिसर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण से सराबोर हो गया।


समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम का अवलोकन किया और आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों तथा उपस्थित जनसमूह को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ज्ञान, संस्कृति और सकारात्मक चेतना को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भविष्य में और अधिक वैभव एवं गरिमा के साथ आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी रहे।


दोनों अतिथियों का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की कुलपति द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। अतिथियों ने माँ सरस्वती और भगवान धन्वंतरि के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया तथा परिसर का भ्रमण भी किया।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, कला और नवचेतना का प्रतीक पर्व है, जो विद्या की आराधना, सकारात्मक सोच और सृजनशीलता की प्रेरणा देता है। उन्होंने केजीएमयू परिवार से आह्वान किया कि वे माँ सरस्वती के आदर्शों को आत्मसात करते हुए शिक्षा, चिकित्सा और सेवा के क्षेत्र में निष्ठा, समर्पण और सौहार्द के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा संस्थान की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और मानवीय परंपराओं को और सुदृढ़ बनाएं।

