एशिया कप 2025 का फाइनल आज खेला जाएगा और भारत-पाकिस्तान में से कोई एक टीम चैंपियन बनेगी। हालांकि टूर्नामेंट के सबसे अहम अवॉर्ड – प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – के चार बड़े दावेदार हैं। इनमें दो भारतीय और दो पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत के लिए सबसे बड़ा दावेदार ओपनर अभिषेक शर्मा हैं। इस एशिया कप में वे भारत के टॉप स्कोरर हैं। अभिषेक ने 6 इनिंग में 51 की औसत से 309 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक जड़े हैं। अपने डेब्यू टूर्नामेंट में ही 50 से ज्यादा बाउंड्री लगाकर उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। भारत की लगभग हर जीत में उनकी आक्रामक शुरुआत अहम रही। अभिषेक अब तक टूर्नामेंट में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं।
भारत की ओर से दूसरा बड़ा दावेदार हैं कुलदीप यादव। वे टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। कुलदीप ने 6 मैचों में 6 की शानदार इकोनॉमी से 13 विकेट झटके हैं और टी-20 एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने UAE के खिलाफ 4 और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 3 विकेट चटकाए थे। कुलदीप भी दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं।
पाकिस्तान के लिए पहला बड़ा दावेदार हैं शाहीन शाह अफरीदी। उन्होंने नई गेंद से शानदार स्विंग और पेस के दम पर विपक्षी टीमों को शुरुआती झटके दिए। शाहीन ने अब तक 9 विकेट झटके हैं और निचले क्रम में तेजी से रन बनाकर टीम को कई बार संभाला है। भारत के खिलाफ उन्होंने 16 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए थे। शाहीन भी टूर्नामेंट में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं।
पाकिस्तान का दूसरा दावेदार है हारिस रउफ। डेथ ओवर्स में उनकी तेज गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर पाकिस्तान के लिए मैच विनर साबित हुए हैं। रउफ ने भी अब तक 9 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए और टीम को फाइनल में पहुंचाया। भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के विकेट निकाले थे।
आज फाइनल के बाद यह तय होगा कि कौन बनेगा एशिया कप 2025 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट। अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के आंकड़े उन्हें आगे रखते हैं, लेकिन शाहीन और रउफ के प्रदर्शन को देखते हुए मुकाबला कड़ा रहेगा।