Sunday, October 5, 2025
Homeखेलएशिया कप विजेता भारतीय टीम का मुंबई में भव्य स्वागत

एशिया कप विजेता भारतीय टीम का मुंबई में भव्य स्वागत

मुंबई, 30 सितम्बर 2025।एशिया कप खिताब जीतकर लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का सोमवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। फैन्स ने खिलाड़ियों पर फूल बरसाए और टीम इंडिया के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी था। उन्होंने कहा— “भारत की गरिमा और सम्मान सर्वोपरि है। मैदान के अंदर और बाहर जवाब देना हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है।”
सूर्या ने अपने और कोच गौतम गंभीर के रिश्ते पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा— “मेरा और गंभीर भाई का रिश्ता भाई जैसा है। गंभीर भाई जो भी इशारा करते हैं, मैं बिना सोचे वही करता हूं।”
35 वर्षीय सूर्या ने बताया कि उनका और गंभीर का जुड़ाव 2012 से है। जब गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पहला आईपीएल खिताब जिताया था, तब सूर्या उनके डिप्टी थे। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच भरोसे का स्तर बेहद गहरा है और यही तालमेल आज टीम इंडिया की बड़ी ताकत है।
रेव स्पोर्ट्स से बातचीत में सूर्या ने एशिया कप फाइनल और ट्रॉफी विवाद से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए और साफ किया कि टीम का पूरा फोकस अब आने वाले टूर्नामेंट्स पर है।
भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता एशिया कप
कोलंबो में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 37 रनों से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (82 रन), शुभमन गिल (64 रन) और हार्दिक पांड्या (तेजतर्रार 42 रन) की बदौलत 287 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शुरुआती झटके दिए। बाबर आजम (55 रन) और मोहम्मद रिज़वान (48 रन) ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन मध्यक्रम भारतीय गेंदबाजों के सामने ढह गया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम 250 रन पर सिमट गई और भारत ने 37 रन से मैच जीत लिया।
इस जीत के साथ भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की। जीत के बाद कप्तान सूर्या और कोच गंभीर को स्टेडियम में मौजूद हजारों भारतीय दर्शकों ने खड़े होकर सलामी दी।

स्पेशल स्टोरीज