Monday, October 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा ने चुनाव आयोग से मिलीभगत कर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर...

भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलीभगत कर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर दी है-कांग्रेस

लखनऊ, 07 सितंबर 2025
लोकतंत्र में चुनाव की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। चुनाव वह माध्यम है, जिससे जनता अपने प्रतिनिधियों का चयन करती है और शासन को वैधता मिलती है। लोकतंत्र में चुनाव ही एक मात्र रास्ता होता है जिसके जरिए बिना हिंसा के सत्ता परिवर्तित होती है और प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त होता है। इसके साथ ही चुने हुए प्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह रहते हैं, क्योंकि उन्हें फिर से 5 वर्ष बाद चुनाव लड़ना होता है, अगर वे जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते तो जनता उन्हें सत्ता से बाहर कर सकती है।

मोदी के शासनकाल में देश में निष्पक्ष चुनाव एक सपना सा हो गया है। देश और प्रदेश की सत्ता काबिज पर भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलीभगत कर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर दी है। जननायक श्री राहुल गांधी जी पिछले कई वर्षों से चुनाव में धांधली बात प्रमुखता से उठा रहे हैं, मगर जब चुनाव आयोग ने किसी भी आरोप पर जाँच कराना तो दूर जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा तब पार्टी ने स्वतः ही आकड़ों की जाँच करवाई।


7 अगस्त, 2025 को राहुल गांधी जी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से मतदाता सूची में भारी अनियमितता को उजागर किया। उनके खुलासों ने पूरे देश सामने चुनावी प्रक्रिया में हो रही धांधली को उजागर कर दिया कि किस पैमाने और सटीकता से चुनावी धांधली चुनाव आयोग की नाक के नीचे की जा रही है।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए 11 अगस्त 2025 को सभी इंडिया गठबंधन के सांसद चुनाव आयोग के पास जवाब मांगने के लिए मार्च करते हुए गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया यह इस सरकार की लोकतांत्रिक विरोध को दबाने की मंशा का स्पष्ट प्रमाण है। इस संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए, और माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की अध्यक्षता में तथा माननीय श्री राहुल गांधी जी की उपस्थिति में आयोजित अ०भा० कांग्रेस कमेटी के महासचिवों और प्रभारियों की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, वोट चोरी के विरूद्ध पूरे देश में तीन चरणों में राष्ट्रव्यापी अभियान निम्न प्रकार संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया।


रथम चरण के तहत दिनांक 14 अगस्त, 2025 को पूरे देशभर के जिला मुख्यालयों में वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों/पूर्व विधायकों, प्रदेश एवं जिला/शहर पदाधिकारियों, ब्लाक/वार्ड एवं मंडल अध्यक्षों, फ्रंटल संगठनों तथा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ कैंडलाइट मार्च आयोजित किया गया। बिहार में जननायक श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में 1300 किलोमीटर की वोट अधिकार यात्रा भी निकाली गई।
द्वितीय चरण के अर्न्तगत दिनांक 22 अगस्त से 7 सितम्बर, 2025 तक विशाल ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ राज्यस्तरीय रैलियाँ निकाली जाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश मा0 श्री अविनाश पाण्डेय जी के मुख्य आतिथ्य में, एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी, पूर्व मंत्री की अध्यक्षता में रामलीला मैदान, बिसवाँ, जनपद सीतापुर में ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली का आयोजन किया गया। रैली के आयोजक सीतापुर के सांसद श्री राकेश राठौर जी रहे।
ली को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय जी ने कहा कि भारतीय संविधान में वोट का अधिकार दिया गया है और सबके वोट की ताकत समान है। भाजपा सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर लगातार सत्ता हासिल कर रही है और आप सभी का अधिकार छीन रही है। एक-एक घर में 200 से अधिक की संख्या में वोटर रजिस्टर्ड किए जा रहे हैं। जिन भी लोगों पर विपक्ष के वोटर होने की शंका है उनके नाम काटे जा रहे हैं हम सभी को सजग रहना होगा तभी हम चुनाव में हो रही धांधली को रोक पाएंगे और लोकतंत्र को बचा पायेंगे।
रैली को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी, पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र से प्रदेश तक जो सरकारी बनी है वह वोट चोरी से बनी है। सबका छोड़िए प्रधानमंत्री की अपनी सीट बेईमानी से जीती गई है। चुनाव आयोग ने बनारस सीट का कोई अपडेट नहीं दिया, 1ः30 बजे साइट बंद हुई और शाम 5ः00 बजे चली और सीधे जीत घोषित कर दही गई। कांग्रेस के समय में अनेक कारखाने, स्कूल, कॉलेज आईआईटी खुले जिसे बेचने का काम भाजपा कर रही है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राय जी ने उपस्थित आम जनमानस से ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ का नारा भी लगवाया।
आज की रैली में मुख्य रूप से सीतापुर के सांसद श्री राकेश राठौर, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, पूर्व विधायक मीता गौतम, इंदल रावत, डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती ममता वर्मा आदि शामिल रहे।

स्पेशल स्टोरीज