
लखनऊ। BLS इंटर कॉलेज, ठाकुरगंज में गुरुवार को चौक स्टेडियम में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट 2025 तथा गोल्डन जुबिली सेलिब्रेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय डॉ. दिनेश शर्मा (पूर्व उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश एवं राज्यसभा सांसद) ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत परेड मार्च-पास्ट से हुई, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। चारों हाउस—Hope Blasters, Unity Warriors, Peace Royals और Love Challengers की आकर्षक परेड आज के समारोह का मुख्य आकर्षण रही। विद्यालय के संस्थापक स्व. गंगा प्रसाद साहू को याद करते हुए मंच ने दो मिनट का मौन रखा। वर्ष 1975 में स्थापित इस विद्यालय ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट शैक्षणिक यात्रा तय की है और आज उसी स्वर्णिम सफर के उपलक्ष्य में Golden Jubilee Year मनाया जा रहा है। मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों से भेंट की, कोच व मेंटर्स से संवाद किया और खेल को जीवन की शिक्षा बताते हुए कहा कि “मैदान में सीखे गए संस्कार जीवन की हर परीक्षा में काम आते हैं। खेल मन, मस्तिष्क और आत्मविश्वास को नई उड़ान देते हैं।” विद्यालय के मैनेजर संदीप साहू ने कहा कि “हमारे संस्थापक स्वर्गीय बड़े सर के सपने को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय प्रत्येक छात्र को उत्तम शिक्षा, अनुशासन और खेल संस्कृति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।” आज के दिन के दौरान दो रोमांचक क्रिकेट मैच खेले गए। पहले मुकाबले में Peace Royals और Love Challengers के बीच बेहतरीन संघर्ष देखने को मिला, वहीं दूसरे मैच में Hope Blasters ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Unity Warriors को हराया। दोनों मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को Man of the Match घोषित किया गया। कार्यक्रम में निर्देशक प्रदीप साहू,पार्षद अनुराग मिश्रा, पार्षद मनीष रस्तोगी, वरिष्ठ समाजसेवी शैलेश टंडन, शालू, संकेत मिश्रा,प्रधानाचार्य रवि किशोर, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

