मंडल में डिटेंशन सेंटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए-योगी
लखनऊ 2 दिसंबर 2025। उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 17 नगर निकायों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नगर निकायों में कार्यरत अथवा वहां निवास कर रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की विस्तृत सूची तैयार की जाए।

मुख्यमंत्री के आदेश के तहत यह सूची संबंधित मंडल के आयुक्त (कमिश्नर) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को सौंपी जाएगी, ताकि आगे की विधिक कार्रवाई सुचारु रूप से की जा सके। इसके साथ ही प्रथम चरण में डिटेंशन सेंटर के निर्माण की भी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश के हर मंडल में डिटेंशन सेंटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे अवैध प्रवासियों को नियमानुसार निरुद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। शहरी क्षेत्रों में तेजी से सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, नगर निकायों के माध्यम से कर्मचारियों और कामगारों की पहचान की जा रही है, तथा दस्तावेजों की जांच कर संदेहास्पद व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ सूचनाएं एकत्र कर रिपोर्ट शासन को भेजने के आदेश दिए गए हैं।
राज्य सरकार का कहना है कि यह कदम प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अवैध घुसपैठ पर पूरी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है। अभियान के तहत चिन्हित किए जाने वाले घुसपैठियों पर कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और जरूरी होने पर उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा।

