लखनऊ 29 सितम्बर 2025 । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर 17वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत लखनऊ भ्रमण पर आए मध्य प्रदेश, झारखण्ड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के प्रतिभागियों से संवाद किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम से विभिन्न राज्यों की संस्कृति को जानने-समझने का अवसर मिलता है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ संकल्प का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान किया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा जंगलों में विकसित हुई और आदिवासी समाज उसकी गौरवशाली ऋषि परंपरा का वाहक है। उन्होंने युवाओं को मेहनत, शिक्षा और बड़े विजन को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि भारत की प्रथम नागरिक भी जनजातीय समुदाय से हैं, जो उनकी निरंतर शिक्षा और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।
मुख्यमंत्री ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने का उल्लेख करते हुए जनजातीय समाज के योगदान को याद किया। उन्होंने श्रीराम और जनजातीय समाज की मित्रता का उदाहरण देते हुए कहा कि आज अयोध्या और लखनऊ विकास के मॉडल बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं। बेरोजगारी दूर करने के लिए विकास जरूरी है और इसके लिए सुरक्षा अनिवार्य है। प्रदेश में स्मार्ट सिटी, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही, ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना से रोजगार और आय में वृद्धि हुई है।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कभी मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली नक्सल प्रभावित थे, लेकिन अब पूरे प्रदेश में कोई भी जिला नक्सल प्रभावित नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां सभी आदिवासी परिवार सरकारी योजनाओं से पूर्ण संतृप्त हैं और उन्हें मकान, पेयजल, राशन, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम में प्रतिभागी युवाओं ने अपने विचार रखे और उत्तर प्रदेश के अनुभवों को सकारात्मक बताया। मुख्यमंत्री ने 28 सितम्बर को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की विजेता 5 टीमों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।