Diwali Lantern
Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसी.एम.एस. शिक्षिका सम्मानित

सी.एम.एस. शिक्षिका सम्मानित

लखनऊ, 28 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस की शिक्षिका सुश्री रितु गुप्ता को इण्टरनेशनल प्राइमरी टीचर्स ओलम्पियाड में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु रु. 25,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में सुश्री रितु गुप्ता ने द्वितीय रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है एवं अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है। ओलम्पियाड का आयोजन शैक्षिक संस्था यूपीएजूकेटर्स के तत्वावधान में किया गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में सुश्री गुप्ता ने प्राइमरी कक्षाओं के नन्हें-मुन्हें छात्रों को शिक्षित करने की अपनी दक्षता एवं नवोन्मेषी शिक्षण प्रतिभा की बदौलत यह उपलब्धि अर्जित की है, साथ ही शैक्षिक क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता, दक्षता व विशेषज्ञता को प्रमाणित करने के साथ ही विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षण पद्धति का परचम लहराया है। ओलम्पियाड का उद्देश्य प्राइमरी शिक्षकों की शिक्षण प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित के साथ ही उन उत्कृष्ट शिक्षकों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करना है जो अपनी कक्षाओं में रचनात्मकता, ज्ञान और कौशल से भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य हेतु सदैव समर्पित हैं। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने इस सफलता हेतु सी.एम.एस. शिक्षिका सुश्री रितु गुप्ता को हार्दिक बधाई दी है।
श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 66 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है। इन्हीं विद्वान शिक्षकों की बदौलत सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है।

स्पेशल स्टोरीज