Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में कारोबारी की मौत के आरोपी का सीतापुर में सड़क किनारे...

लखनऊ में कारोबारी की मौत के आरोपी का सीतापुर में सड़क किनारे मिला शव

लखनऊ: लखनऊ के गुडंबा इलाके में कारोबारी अतुल जैन की मौत के जिम्मेदार हिस्ट्रीशीटर संजय यादव की सोमवार सुबह लाश सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के नीलगांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी मिली। शव पर गंभीर चोट के निशान थे और पैर के नाखून उखड़े हुए थे। पुलिस का कहना है कि संजय यादव की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका गया है।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास से बरामद बाइक के आधार पर उसकी पहचान लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) निवासी हिस्ट्रीशीटर संजय यादव (४०) के रूप में हुई। शव के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण का खुलासा होगा।
संजय यादव पर लूट, चोरी और मारपीट समेत १८ से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह बीकेटी थाने का हिस्ट्रीशीटर था और ५ महीने पहले जेल से छूटकर बाहर आया था। २० सितंबर को उसने अपने ममेरे भाई अरविंद यादव के साथ मिलकर कारोबारी अतुल जैन की चेन लूटी थी। लूट के बाद स्कूटी पर जा रहे अतुल को संजय ने लात मार दी थी, जिससे अतुल गिर पड़े और उनका सिर पिकअप से टकरा गया था। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।
इस वारदात का ण्ण्ऊन्न् सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस ने २५ सितंबर को संजय के ममेरे भाई अरविंद को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि संजय फरार चल रहा था। लखनऊ पुलिस उसके खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित करने की तैयारी में थी।

स्पेशल स्टोरीज