लखनऊ।डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को ज़रूरतमंदों तक सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुँचाने और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि संस्थान के सतत प्रयासों और समाज के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।संस्थान ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हजारों ग़रीब और ज़रूरतमंद रोगियों तक निःशुल्क एवं रियायती स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
संस्थान के निदेशक प्रो. सी. एम. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि ‘डॉ. आरएमएलआईएमएस सदैव से गरीब और वंचित वर्ग के लिए स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ कराने हेतु प्रतिबद्ध है। यह सम्मान हमारी टीम के अथक परिश्रम और सरकार की दूरदर्शी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का परिणाम है।’प्रो. विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (ण्श्ए) ने कहा कि संस्थान की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर वास्तव में ज़रूरतमंदों तक पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संस्थान निरंतर ऐसी पहल करता रहेगा ताकि और अधिक लोगों को लाभ पहुँचाया जा सके।
प्रो. भुवन चंद्र तिवारी, विभागाध्यक्ष, हृदय रोग विभाग ने कहा कि संस्थान द्वारा विशेष रूप से हृदय रोग, कैंसर और गंभीर बीमारियों के उपचार में सरकारी योजनाओं के अंतर्गत बड़ी संख्या में रोगियों को लाभ पहुँचाया गया है।