Sunday, October 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडॉ. आर.एम.एल.आई.एम.एस. ने 75 क्षय रोगी परिवारों को गोद लिया

डॉ. आर.एम.एल.आई.एम.एस. ने 75 क्षय रोगी परिवारों को गोद लिया

लखनऊ, 17 सितम्बर 2025 – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (डॉ. आर.एम.एल.आई.एम.एस.), लखनऊ में प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान ने 75 क्षय रोगी परिवारों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली (Nutrition Kit) प्रदान की।
इस कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, रेज़िडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह पहल न केवल चिकित्सा सेवाओं तक सीमित रही, बल्कि क्षय रोगियों के प्रति संवेदनशीलता, देखभाल और सामुदायिक उत्तरदायित्व का संदेश भी देती है।
संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा –
“प्रधानमंत्री जी के टी.बी. मुक्त भारत मिशन का हिस्सा बनना हमारे लिए गौरव की बात है। 75 परिवारों को गोद लेकर हम यह संकल्प दोहराते हैं कि देखभाल, सहयोग और पोषण से क्षय रोग को समाप्त करेंगे। मैं अपने सभी संकाय सदस्यों और स्टाफ को प्रेरित करता हूं कि इस महान कार्य में एकजुट होकर आगे आएं और मिलकर एक स्वस्थ, टी.बी. मुक्त भारत का निर्माण करें।”
यह पहल डॉ. आर.एम.एल.आई.एम.एस. की “टी.बी. हारेगा – देश जीतेगा” की प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाती है। इस कार्यक्रम ने यह साबित किया कि संस्थान केवल उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं का प्रदाता ही नहीं, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकार का भी सशक्त प्रहरी है।

स्पेशल स्टोरीज