Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाये सवाल, बोले- डिवाइड एंड रूल...

बहराइच एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाये सवाल, बोले- डिवाइड एंड रूल पर काम कर रही सरकार, बड़े पुलिस अधिकारी जाएंगे जेल

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच में हुई हिंसा को लेकर योगी सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बहराइच में हुई हिंसा भाजपा सरकार की नाकामी का स्पष्ट प्रमाण है। सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए एनकाउंटर का सहारा ले रही है। अखिलेश ने एनकाउंटर की आड़ में हो रही हत्याओं पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि ये हत्याएं सरकार की विभाजनकारी नीति का हिस्सा हैं।
अखिलेश यादव ने कहा, “योगी सरकार डिवाइड एंड रूल की नीति पर काम कर रही है। इस सरकार में एनकाउंटर के नाम पर हत्याएं हो रही हैं। बिना नाम लिए यह समझा जा सकता है कि किस समुदाय के लोगों का एनकाउंटर किया जा रहा है। सरकार ने बैलेंस बनाने के लिए मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हम सभी एनकाउंटरों की निष्पक्ष जांच कराएंगे।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बेनी प्रसाद वर्मा की पत्नी को श्रृद्धांजलि देने पहुंचे अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में बहराइच हिंसा को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “योगी सरकार में एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्याएं हो रही हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हम हर एनकाउंटर की जांच करेंगे, जिससे कई पुलिस अधिकारियों को जेल जाना पड़ेगा।”
खिलेश यादव ने कहा कि बहराइच की घटना अत्यंत दुखद है और इसे रोका जा सकता था, लेकिन सरकार की प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से विफल रही। उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है।
अखिलेश ने आगे कहा, “योगी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है और समाज को बांटने का काम कर रही है। एनकाउंटर की आड़ में निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है, और यह पहले से तय होता है कि कौन किस समुदाय से है। भाजपा के नेता पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेज रहे हैं।”
अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया कि 2027 में सपा की सरकार बनने पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल की बेटी ने एसटीएफ पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पिता, भाइयों, पति और देवर का हो सकता है एनकाउंटर

स्पेशल स्टोरीज