लखनऊ । तालकटोरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीनों की पहचान सूरज, शिवम और गोविंद के रूप में हुई है। तीनों पर अलग-अलग थानों में चेन स्नेचिंग के केस दर्ज हैं। पुलिस तीनों को कई दिनों से तलाश रही थी।
डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया, लंबे समय से इलाके में चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ गई थीं। पुलिस लगातार अभियान चला रही थी। शनिवार रात करीब 10 बजे तालकटोरा थाना क्षेत्र के पाल तिराहा पर पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान 2 बाइक पर सवार तीन संदिग्ध आते दिखे। पुलिस को देखकर गाड़ी वापस मोड़कर भागने लगे। पुलिस पीछा करने लगी। आलम नगर रेलवे लाइन के पास एक बदमाश की बाइक फिसल गई, जिससे वह गिर गया। पुलिस को पास आता देख बदमाश ने तमंचे से दो राउंड फायर किए।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी और उसे पकड़ लिया। दूसरी बाइक सवार दोनों बदमाशों को भी दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में जिसके गोली लगी है उसकी पहचान सूरज के रूप में हुई है।
डीसीपी ने बताया, आरोपियों के पास से 28 अक्टूबर को किन्नर के साथ हुई चैन स्नैचिंग से संबंधित दो चैन के टुकड़े और एक गला हुआ टुकड़ा बरामद किया गया है। एक देशी तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस के साथ ही घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल (HF DELUX) भी बरामद की गई है।
मुठभेड़ में दुबग्गा के रहने वाले सूरज गौतम (28) पुत्र कैलाश नाथ गौतम के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ठाकुरगंज के मल्लपुर आदर्श नगर के रहने वाले शिवम कुमार (25) पुत्र सियाराम और गोविंद कुमार (19) पुत्र महावीर मौर्या को गिरफ्तार किया गया है।