Wednesday, December 3, 2025
Homeबिज़नेसएक्सल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर...

एक्सल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर का लखनऊ में होगा ग्रैंड ऑन-ग्राउंड लॉन्च

लखनऊ,फरहान अख़्तर की आने वाली फिल्म 120 बहादुर एक ऐसा युद्ध गाथा है, जिसे अब तक कुछ ही लोगों ने सुना होगा। ये कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई रेज़ांग ला की जंग की है। वहां, 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 120 जांबाज़ सैनिकों ने रूह को जमा देने वाली ठंड और मुश्किल हालात में दुश्मनों के सामने हार नहीं मानी और अपनी बहादुरी से इतिहास में अमर हो गए। इस फिल्म में फरहान अख़्तर मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाते नज़र आएंगे। ऐसे में मेकर्स लखनऊ से फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत करने जा रहे हैं।
एक्सल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज अपनी आने वाली फिल्म 120 बहादुर के लिए एक शानदार शुरुआत करने जा रहे हैं। खबर है कि दोनों मिलकर लखनऊ में इस फिल्म का एक बड़ा ऑन-ग्राउंड लॉन्च प्लान कर रहे हैं, जो फिल्म के प्रमोशन कैंपेन की शुरुआत होगी। इस इवेंट को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही जबरदस्त उत्सुकता है, क्योंकि एक्सल एंटरटेनमेंट अपने ग्रैंड और अनोखे प्रमोशनल आइडियाज़ के लिए जाना जाता है। 120 बहादुर का यह लॉन्च दर्शकों में फिल्म को लेकर शुरुआती चर्चा और जोश पैदा करेगा।
“120 बहादुर” असल जिंदगी की उस शानदार कहानी पर आधारित है जिसमें 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान 120 भारतीय जवानों ने रेज़ांग ला की जंग में आख़िरी सांस तक दुश्मन का सामना किया। यह भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे साहसी लड़ाइयों में से एक मानी जाती है।
इस पूरी कहानी की जान है “हम पीछे नहीं हटेंगे।” यह लाइन फिल्म में हर जगह गूंजती है और देशभक्ति की भावना को खूबसूरती से पेश करती है।
फिल्म को रजनीश ‘रेज़ी’ घई ने डायरेक्ट किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

स्पेशल स्टोरीज