Thursday, October 16, 2025
Homeबिज़नेसकलर्स के शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में झूठ पकड़ने वाली मशीन...

कलर्स के शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में झूठ पकड़ने वाली मशीन पर होंगे विस्फोटक खुलासे

सफेद झूठ और गरमागरम रिएक्शन्स के साथ कलर्स के ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ का आने वाला एपिसोड दर्शकों को हंसी और हैरानी से भर देगा। शो में जोड़ियों को ऐसे-ऐसे टास्क और सच का सामना करना पड़ रहा है, जिससे रिश्तों की असली तस्वीर सामने आने लगी है। जो खेल झूठ पकड़ने वाली मशीन से शुरू हुआ, वह देखते ही देखते रिश्तों का बड़ा रियलिटी चेक बन गया।
यह मशीन गॉसिप मशीन में तब्दील हो गई और ऐसे-ऐसे सच सामने आए जिन्हें शायद कंटेस्टेंट्स हमेशा के लिए छुपा देना चाहते थे। फहाद अहमद से सीधे-सीधे पूछ लिया गया कि क्या उन्होंने कभी किसी और की शांत और आज्ञाकारी पत्नी को देखकर सोचा कि “काश मेरी भी ऐसी होती?”—यह सवाल सुनकर स्वरा भास्कर सन्न रह गईं। रॉकी जायसवाल भी बख्शे नहीं गए। उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी हिना खान, जिसने ऑनस्क्रीन आदर्श और आज्ञाकारी पत्नी का किरदार निभाया है, असल जिंदगी में भी वैसी ही हैं? उनका शरारती मुस्कान ही सब कुछ बयां कर गई। लेकिन रात का सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब अभिषेक कुमार ने बेफिक्री से ऐलान कर दिया कि वे सिंगल हैं—और यह सुनकर पूरे सेट पर हलचल मच गई। वहीं, मुनव्वर ने माहौल और गरमा दिया जब उन्होंने मजाक में कह डाला कि वे सोनाली से बेहतर होस्ट हैं। यह “माइक-ड्रॉप” मोमेंट पूरे सेट को हंसी से लोटपोट कर गया।

ड्रामा यहीं नहीं रुका। अगले टास्क में पतियों को बर्फ से भरे टब में डाल दिया गया और उनसे ठंड में कांपते हुए बॉलीवुड हुक स्टेप्स पहचानने को कहा गया। इस दौरान स्वरा अपनी ही फिल्म घणी बावरी का स्टेप भूलकर सबको हंसा गईं, जबकि हिना खान के डांसिंग स्किल्स देखकर सभी हैरान रह गए। और जब सच और बर्फ काफी नहीं लगी, तो शो ने एक और ट्विस्ट दिया—स्पिनिंग रियलिटी चेक। पत्नियों को चक्करदार कुर्सियों पर बैठाकर घुमाया गया और इस दौरान पतियों से झटपट सवाल पूछे गए। यह टास्क तब तक चला जब तक पत्नियां और चक्कर सहन नहीं कर सकीं। पूरा सेट चीखों, ठहाकों और खुलासों से गूंज उठा। जब रिश्ते इस तरह परखे जाएं और राज एक-एक करके सामने आएं, तो दर्शकों के लिए ये पंगा-नामा किसी धमाकेदार ट्रीट से कम नहीं।
निविया बॉडी मिल्क प्रस्तुत करता है ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’, जिसे को-पावर्ड किया है शुगर फ्री ग्रीन, राजधानी बेसन, कैडबरी डेयरी मिल्क, पोअर होम एयर फ्रेशनर्स, एन्वी परफ्यूम्स और लॉरियल पेरिस हायलुरॉन प्योर ने। स्पेशल पार्टनर्स हैं कोल्गेट और कैच मसाले। यह शो हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सिर्फ कलर्स पर प्रसारित होता है।

स्पेशल स्टोरीज