Saturday, January 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहत्याकांड में सनसनी खेज वीडियो आया सामने ,पिता ने बेटे के साथ...

हत्याकांड में सनसनी खेज वीडियो आया सामने ,पिता ने बेटे के साथ मिलकर परिवार के 5 लोगों की हत्या

लखनऊ के होटल में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। पिता ने बेटे के साथ मिलकर पूरे परिवार को खत्म कर दिया। वारदात के बाद बेटा होटल में बैठा रहा। पुलिस पूछताछ में बेटे ने पिता के साथ वारदात की बात कबूली। कहा- पिता आत्महत्या के लिए होटल से निकले हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

DCP रवीना त्यागी ने बताया कि पिता का नाम बदरूद्दीन और बेटे का नाम अरशद (24) है। अरशद ने बताया कि 31 दिसंबर की रात अपनी मां आसमां, 4 बहन- आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19) और रहमीन (18) की हत्या की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अरशद ने वारदात में पिता के भी शामिल होने की बात कही। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया- 30 दिसंबर को सभी 7 लोग आगरा से लखनऊ आए थे। चारबाग के पास नाका इलाके में होटल शरनजीत में कमरा लिया था। आरोपी ने हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया है। हालांकि, ऐसी कौन सी वजह थी कि पूरे परिवार को खत्म कर दिया। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

परिवार आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला था। पुलिस की एक टीम वहां भी पहुंच गई है।
मां और बहनों की हत्या के बाद बेटे ने ही होटल को सूचना दी, इसके बाद पुलिस पहुंची। पूरा परिवार होटल के कमरा नंबर-109 में ठहरा हुआ था। वहां अरशद कमरे में शवों के पास बैठा मिला। मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान हैं। ऐसे में हत्या कैसे हुई यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, आशंका है कि गला दबाकर और कलाई काटकर हत्या की गई।
फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद कमरा सील कर दिया। बेड की चादर व अन्य एविडेंस को कलेक्ट करके जांच के लिए लैब भेज दिया। होटल के अन्य कमरों में कौन-कौन रुका था, इसकी जानकारी की जा रही है। आसपास के CCTV चेक किए जा रहे हैं। ताकि परिवार की एक्टिविटी क्या रही, इसका पता लगाया जा सके। होटल शरनजीत चारबाग के पास नाका इलाके की संकरी गलियों में है। 5 लोगों की हत्या की खबर मिलते ही यहां भीड़ लग गई।
आगरा से आए एक परिवार के 7 लोग यहां रुके थे। परिवार के मुखिया ने ही सभी का मर्डर किया है। वह लापता है। उसका बेटा गिरफ्त में है। वह बता रहा है कि उसके पिता सुसाइड करने गए हैं। सुबह 8 बजे हमें घटना की सूचना मिली। रात में 12-1 बजे तो सब जाग रहे थे। वारदात उसके बाद की है। पूरे परिवार की ID होटल के पास है। कल शाम को 8 बजे उनको नीचे उतरते देखा गया था।

नाका पांच लोगों की हत्याकांड में सनसनी खेज वीडियो आया सामने

आरोपी अरशद में हत्याकांड को अंजाम देते समय बनाया था वीडियो,हत्याकांड में पिता भी शामिल,आगरा में बस्ती के लोगों ने घर छीना,धर्म परिवर्तन करना चाहता था अरशद,घर छीने जाने के बाद फुटपाथ पर सो रहा था अरशद का परिवार,युवतियों की तस्करी का भी अरशद ने लगाया आरोप,खुद को बताया बांग्लादेशी नहीं भारत के निवासी,रात 2:00 बजे दिया घटना को अंजाम,मजबूरी में मां और बहनों को उतारा मौत के घाट,वीडियो के आधार पर पिता की तलाश में भी जुटी पुलिस

स्पेशल स्टोरीज