Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने हेयर मास्टर्स लक्ज़री सैलून का किया उद्घाटन

फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने हेयर मास्टर्स लक्ज़री सैलून का किया उद्घाटन

लखनऊ।अशियाना क्षेत्र में शनिवार को फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने हेयर मास्टर्स लक्ज़री सैलून का उद्घाटन किया। यह राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित ब्रांड अब लखनऊवासियों को भी प्रीमियम ग्रूमिंग और ब्यूटी का अनुभव देगा। इस ब्रांड को लखनऊ में लाने का श्रेय शहर की दो महिला उद्यमियों – श्रीमती मृगना एस. गोयल और श्रीमती देवयानी यादव को जाता है।

उद्घाटन के मौके पर काजल अग्रवाल ने कहा,‘भारत के बेहतरीन सैलून में से एक का उद्घाटन करना मेरे लिए खुशी का अवसर है। लखनऊ की खूबसूरती, संस्कृति और यहां की गर्मजोशी बेमिसाल है। खूबसूरती को देखभाल की जरूरत होती है और उसके लिए हेयर मास्टर्स है।’

सैलून की सह-मालिकाएँ श्रीमती मृगना एस. गोयल और श्रीमती देवयानी यादव ने बताया कि अशियाना में लक्ज़री ग्रूमिंग का अनुभव लाने का यह नया अध्याय लखनऊवासियों के लिए सौंदर्य, वेलनेस और प्रीमियम सर्विसेज़ का एक नया मानक स्थापित करेगा।संस्थापिकाओं ने कहा कि काजल अग्रवाल की एलीगेंस और हेल्थ के प्रति कमिटमेंट हेयर मास्टर्स के मूल्यों से मेल खाती है और उनका स्वागत करना शहर के लिए गर्व की बात है।

श्रीमती मृगना एस. गोयल ने कहा कि लखनऊ अब एक स्टाइलिश और सोफिस्टिकेटेड शहर बन चुका है, लेकिन यहां लक्ज़री ग्रूमिंग अनुभव देने वाली जगह की कमी थी। उन्होंने कहा कि हेयर मास्टर्स की क्वालिटी और कहानी से प्रभावित होकर उन्होंने इसे लखनऊ में शुरू किया है।
संस्थापिकाओं का कहना है कि लखनऊ तेजी से आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से विकसित हो रहा है और लोग अब प्रीमियम, वर्ल्ड-क्लास एक्सपीरियंस की तलाश में हैं। हेयर मास्टर्स इस जरूरत को पूरा करेगा और शहर में लक्ज़री ग्रूमिंग के नए मानक स्थापित करेगा।
कार्यक्रम में हेयर मास्टर्स के राष्ट्रीय और स्थानीय नेतृत्व भी उपस्थित थे, जिनमें संस्थापक श्री डेनिश बत्रा, डायरेक्टर श्री आशीष बत्रा, सह-संस्थापक श्रीमती पूरवा बत्रा और लखनऊ डायरेक्टर्स श्री विनय यादव और श्री उत्कर्ष गोयल शामिल थे।

Suman Suprabhat 9415794416

स्पेशल स्टोरीज