लखनऊ, 26 जनवरी 2026: भारत के होमग्रोन ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट ने आज अपनी फ्लैगशिप समर्थ सेल ईवेंट, ‘क्राफ्टेड बाय भारत’ 2026 के ग्यारहवें संस्करण की घोषणा की। यह सेल भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी, 2026 से शुरू होगी। इसमें फ्लिपकार्ट के ऐप और वेब पर एक क्राफ्टेड बाय भारत स्टोरफ्रंट दिखाई देगा, जिसमें वारली, पटचित्र, मधुबनी, पिछवाई और टेराकोटा जैसे 200 से अधिक पारंपरिक कलारूप प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा सॉफ्ट आईवरी वुड से हाथों से बनाए गए खिलौने, वूडन क्राफ्ट, हैंडलूम और क्षेत्रीय पेंटिंग भी मिलेंगी। इनका निर्माण 2300 से अधिक कारगरों, बुनकरों और छोटे उद्यमियों ने किया है, जो भारत की स्थानीय संस्कृति और विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं।
फ्लिपकार्ट द्वारा वंचित समुदायों को ऊपर उठाने के लिए साल 2019 में लॉन्च किए गए फ्लैगशिप प्रोग्राम, फ्लिपकार्ट समर्थ के अंतर्गत क्राफ्टेड बाय भारत सेल का यह एडिशन कन्नौज, भुज, भदोही, हाथरस, हिसार, मदुरई, चित्रकूट, रामनगर, गाजीपुर, उज्जैन, चुरू और रतनगढ़ जैसे टियर 2 और टियर 3 शहरों में महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों पर विशेष ध्यान दे रहा है तथा भारत में कारीगरी की समृद्ध विरासत का जश्न मना रहा है।
इस ईवेंट में पूरे देश से सरकारी और प्राईवेट ब्रांडों के साथ स्थानीय व्यवसाय हिस्सा ले रहे हैं, जिसका लाभ 1.9 मिलियन लोगों की आजीविकाओं को मिलेगा। इस साल 300 नए सैलर इस सेल से जुड़े हैं। यह ग्राहकों को भारत के हर कोने से कारीगरों के बेहतरीन और हाथ से बने उत्पाद पेश करेगी। सेल में फर्नीचर, फर्निशिंग, होम डेकोर, किचनवेयर, परिधान और जीवनशैली के उत्पाद होंगे। एम.एस.एम.ई और कारीगरों को ई-कॉर्मस का लाभ उठाने में समर्थ बनाने तथा उनके दीर्घकालिक डिजिटल व्यवसाय का निर्माण करने के फ्लिपकार्ट के मिशन के अनुरूप क्राफ्टेड बाय भारत के रिपब्लिक डे के संस्करण में सैलर्स को पूरे भारत के ग्राहकों तक पहुँचने का अवसर मिलेगा, साथ ही वो ऑप्टिमाईज़्ड प्राईसिंग सपोर्ट, प्लेटफॉर्म आधारित प्रमोशन और समर्पित सहयोग भी प्राप्त कर सकेंगे।
अपराजिता, क्राफ्टकार्टइंडिया (फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म की सैलर) ने कहा, ‘‘ऑनलाईन बाजार में व्यापक स्तर पर निर्मित रेप्लिका की भरमार है। ऐसे में समर्थ टैग ग्राहकों को यह सुनिश्चित करने का तरीका प्रदान करता है कि वो असली होमग्रोन बिज़नेस से विश्वसनीय होममेड उत्पाद खरीद रहे हैं। पहली पीढ़ी की उद्यमी होने और खुद के ही संसाधनों से क्राफ्टकार्ट की शुरुआत करने के नाते हमारे पास प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट रिटेलर जितना बड़ा बजट नहीं है। इसलिए समर्थ की समर्पित एकाउंट सपोर्ट, कम बिज़नेस लागत (कमीशन) और कैटालोगिंग में सहायता ने हमें आगे बढ़ने के लिए समानतापूर्ण मंच उपलब्ध कराया, जिससे हम उस पर अपना ध्यान केंद्रित कर पाए, जिसमें हम माहिर हैं और अपने ब्रांड के लिए अद्वितीय, एस्थेटिक डेकोर आईटम तथा हैंडमेड ज्वेलरी बना पाए।’’
फ्लिपकार्ट समर्थ की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। यह एक देशव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य ई-कॉमर्स के माध्यम से एम.एस.एम.ई, कारीगरों और वंचित समुदायों को विकास के नए अवसर प्रदान करना है। यह 7 मिलियन से अधिक लोगों की आजीविका में सपोर्ट करता है। समर्थ प्रोग्राम की मदद से लोगों का व्यवसाय 300 प्रतिशत अधिक बढ़ गया है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य वंचित घरेलू समुदायों और उद्यमों को पूरे देश में मौजूद एक समावेशी डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना और उन्हें बेहतर आय अर्जित करने की क्षमताएं प्रदान करना है।

