Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा

पूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा

लखनऊ। आज पूर्व विधायक एवं विधान परिषद सदस्य वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ओ.पी. सिंह, महामंत्री सिराज मेंहदी, इंसाराम अली सहित ११ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायकों की मांगों पर सैद्धांतिक सहमति जताते हुए शीघ्र विचार कर समाधान का आश्वासन दिया। वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि शीघ्र ही पूर्व विधायकों का सम्मेलन बुलाया जाए, जिसमें आप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हों। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को भी सहमति प्रदान की।

वेलफेयर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया और आशा जताई कि मांगों पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेकर उन्हें पूरा किया जाएगा।पूर्व विधायक एवं विधान परिषद सदस्य वेलफेयर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में मांग की है कि जैसे वर्तमान विधायकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में एक विधायक प्रकोष्ठ बनाया गया है, वैसे ही पूर्व विधायकों के लिए भी एक ‘पूर्व विधायक प्रकोष्ठ’ का गठन किया जाए।सोसाइटी ने कहा कि इस प्रकोष्ठ के माध्यम से पूर्व सदस्यों द्वारा उठाए गए जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु शासन और प्रशासन को पत्र भेजे जाएं और मुख्यमंत्री स्तर पर समय-समय पर समीक्षा कराई जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पूर्व विधायकों की पेंशन हाल ही में बढ़ाई गई है, लेकिन आर्थिक लाभ मात्र २००० ही मिला है, जो अपर्याप्त है। सोसाइटी ने मांग की कि पूर्व विधायकों को उचित आर्थिक लाभ दिया जाए।
सोसाइटी ने पूर्व विधायकों की पेंशन प्रथम चरण में ?६०,००० करने, पिछले १० वर्षों में पेंशन वृद्धि न होने पर पुनर्विचार, टोल टैक्स में छूट, तथा वर्तमान विधायकों की तरह सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व विधायक भी जनता के बीच सक्रिय रहते हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा मिलना आवश्यक है।
सोसाइटी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पूर्व विधायकों का सम्मेलन बुलाया जाएगा, जिसमें उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को भी स्वीकार किया।
पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आशा जताई कि उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।

स्पेशल स्टोरीज