Thursday, January 29, 2026
Homeउत्तर प्रदेशएसजीपीजीआई में सीएमटी एवं एएचएससी के छात्रों के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी...

एसजीपीजीआई में सीएमटी एवं एएचएससी के छात्रों के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी ‘शुभारंभ’ का आयोजन

लखनऊ। कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज (सीएमटी एवं एएचएससी), एसजीपीजीआई के समस्त बीएससी पाठ्यक्रमों के नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु बहुप्रतीक्षित फ्रेशर्स पार्टी ‘शुभारंभ’ का आयोजन शुक्रवार, 28 नवंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे से सी. वी. रमन ऑडिटोरियम में गरिमामयी रूप से किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. आर. के. धीमन, निदेशक, एसजीपीजीआई ने प्रेरणादायक संबोधन के साथ किया। इस अवसर पर डीन प्रो. मनोज जैन, सब-डीन प्रो. अंकुर भटनागर (कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी), कार्यकारी रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण बाजपेयी, नोडल अधिकारी सीएमटी डॉ. लोकेंद्र शर्मा तथा प्रोवोस्ट सीएमटी डॉ. ज़फ़र नेयाज़ की विशिष्ट उपस्थिति रही। सभी अतिथियों के मार्गदर्शन व सहयोग से कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं यादगार बना।

‘शुभारंभ’ में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रमों के साथ आकर्षक फैशन शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नए छात्रों का एसजीपीजीआई परिवार में उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया, जिसमें पूरे परिसर में उल्लास और उमंग का वातावरण देखने को मिला।

इस अवसर पर बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, सप्तम सेमेस्टर के छात्र मानवेंद्र त्रिपाठी को छात्रसंघ अध्यक्ष चुना गया। वहीं, बीएससी रेडियोडायग्नोसिस के छात्र नूर मोहम्मद को मिस्टर फ्रेशर तथा बीएससी रीनल डायलिसिस की छात्रा शाम्भवी रस्तोगी को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाज़ा गया, जिन्हें सभी ने जोरदार तालियों के साथ सराहा।

कार्यक्रम का समापन सीएमटी संकाय सदस्य डॉ. कृष्णकांत मिश्रा एवं डॉ. सुधांशु यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, आयोजकों और छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए ‘शुभारंभ’ को एक स्मरणीय आयोजन बनाने के लिए सबको धन्यवाद दिया।

स्पेशल स्टोरीज