Sunday, October 5, 2025
Homeदेशराजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो...

राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो पायलट शहीद

राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसा दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में हुआ, जिसमें विमान के पायलट और को-पायलट दोनों शहीद हो गए।

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि क्रैश स्थल पर विमान का मलबा दूर-दूर तक फैला मिला और शवों के क्षत-विक्षत टुकड़े बरामद किए गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के चलते पायलट समय रहते इजेक्ट नहीं कर पाए।

सेना सूत्रों के अनुसार, यह टू-सीटर जगुआर श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था और इसे ट्रेनिंग मिशन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही सेना और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने विमान की तेज गड़गड़ाहट और धमाका सुना, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटनास्थल पर सेना का एक हेलिकॉप्टर भी भेजा गया, जिसे सड़क पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और वायुसेना द्वारा विस्तृत रिपोर्ट जांच के बाद जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले पांच महीनों में यह तीसरा जगुआर विमान हादसा है, जिससे विमानों की सुरक्षा और तकनीकी स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।

स्पेशल स्टोरीज