Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभविष्य में वैश्विक वर्कफोर्स का लगभग एक-चौथाई हिस्सा होंगे भारतीय युवा :...

भविष्य में वैश्विक वर्कफोर्स का लगभग एक-चौथाई हिस्सा होंगे भारतीय युवा : अनुप्रिया पटेल

लखनऊ। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 40 स्थानों पर चल रहे 17वें रोजगार मेले को संबोधित किया। इसी क्रम में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 300 से अधिक प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें से 25 प्रतिभागियों को केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने स्वयं अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ना केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कौशल विकास और रोजगार सृजन को लेकर अनेक योजनाएं प्रभावी रूप से चल रही हैं। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दिए मंत्र “नागरिक देवो भव:” को लेकर चलना चाहिए क्योंकि ये सरकारी नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं बल्कि देश निर्माण में योगदान का माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस सरकारी नौकरी लेने के बाद आप सभी यह प्रयास करें कि देश का कोई भी नागरिक आपके पास यदि आता है तो उसकी अपेक्षाओं को बेहतर ढंग से आप पूरा कर सके क्योंकि हम सभी नागरिकों को बेहतर सेवाएं देकर ही अपने काम में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने उल्लेख किया कि विश्व के वर्कफोर्स में भविष्य में लगभग 24 प्रतिशत की हिस्सेदारी भारत के युवाओं की होगी। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार द्वारा इस रोजगार मेले की श्रृंखला को प्रारंभ किया था तो 10 लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। हम उस लक्ष्य को पूरा भी कर चुके हैं। और मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इससे आगे भी निकल चुके हैं।

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र मिलने के लिए युवाओं को बधाई देते हुये कहा कि इस अवसर पर केवल आप ही बधाई के पात्र नहीं है अपितु आपके परिवारजन, आपके तमाम शुभचिंतक मित्र, समर्थक और ऐसा प्रत्येक व्यक्ति है जिसने किसी ना किसी रूप में आपकी इस सफल यात्रा में अपना योगदान दिया है।
इस कार्यक्रम में मलिहाबाद की विधायक जय देवी और मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार के अलावा भारतीय डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल सुनील कुमार राव भी मौजूद रहे।

स्पेशल स्टोरीज