लखनऊ। दीपावली के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के अवर अभियंताओं को प्रोन्नति का उपहार मिला है। आवास आयुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को परिषद के वैचारिकी सभागार में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें भर्ती वर्ष २०२५-२६ के लिए सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत) के रिक्त एवं रिक्त होने वाले पदों पर प्रोन्नति पर विचार किया गया।
बैठक में अवर अभियंता (सिविल/विद्युत) से सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर कुल ९ अभियंताओं — अर्जुन वर्मा, चन्दन कुमार, मयंक कुमार कौशिक, अभिषेक कुमार मिश्रा, ज्योति नारायण, रामवृक्ष सिंह यादव, मोहम्मद तनवीर, महेन्द्र कुमार और आशीष शर्मा — को प्रोन्नति हेतु अर्ह पाया गया।
इसी प्रकार सहायक अभियंता (विद्युत) के पद पर प्रेमशीला वर्मा को प्रोन्नति के लिए पात्र घोषित किया गया।
उप आवास आयुक्त (प्रशासन) ने बताया कि दीपावली जैसे शुभ अवसर पर यह प्रोन्नति परिषद के अभियंताओं के उत्साह और मनोबल को और बढ़ाने का कार्य करेगी।